छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एक जज और मुंबई स्थित सफेमा (SAFEMA) कोर्ट के एक अधिकारी को धमकी भरा पत्र मिलने का गंभीर मामला सामने आया है। यह पत्र जेल में बंद एक आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह के नाम से भेजा गया है, जो फिलहाल एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत गांजा और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में जेल में बंद है।
ये खबर भी पढ़ें... फेसबुक से हुई दोस्ती, साइबर ठगी तक पहुंची कहानी! रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पत्र में जज का उल्लेख
धमकी भरे इस पत्र में न केवल अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया है, बल्कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एक न्यायाधीश का नाम भी उल्लेखित है। यह पत्र सफेमा कोर्ट के एक अधिकारी को भेजा गया, जिससे पूरे न्यायिक तंत्र में हड़कंप मच गया है।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मामला दर्ज
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने बिलासपुर पुलिस को जांच और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सिविल लाइन थाने की पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें... ज्वेलर्स दुकान में घुसकर पिता-बेटी को गोली मारी... इलाके में दहशत
साजिश की जांच जारी
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पत्र वास्तव में आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा ने जेल से भेजा है या किसी अन्य व्यक्ति ने उनके नाम का दुरुपयोग करते हुए यह पत्र भेजा। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि जेल से इस प्रकार का पत्र कैसे निकल सकता है और क्या इसमें किसी जेलकर्मी या अन्य व्यक्ति की भूमिका है।
ये खबर भी पढ़ें... नई रेलवे लाइन के जमीन की खरीदी-बिक्री पर लगी रोक, कलेक्टर का आदेश
न्यायिक व्यवस्था में बढ़ी चिंता
धमकी भरे पत्र की जानकारी मिलने के बाद न्यायिक व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों में चिंता का माहौल है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही साजिश से जुड़े लोगों पर ठोस कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ के पार्षद का पाकिस्तान कनेक्शन... गिरफ्तार
Tags : Threat | Chhattisgarh High Court Judges | High Court | Prisoner | latter | Bilaspur | chattisgarh | अधिकारियों की खुली धमकी | छत्तीसगढ़