छत्तीसगढ़ के पार्षद का पाकिस्तान कनेक्शन... गिरफ्तार

Chhattisgarh councillors Pakistan connection : छत्तीसगढ़ के पार्षद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पार्षद का पाकिस्तान-दुबई कनेक्शन है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Chhattisgarh councillors Pakistan connection arrested raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh councillors Pakistan connection : छत्तीसगढ़ के पार्षद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पार्षद का पाकिस्तान-दुबई कनेक्शन है। पुलिस जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है। दरअसल, सट्टेबाजी मामले में पार्षद गोविंद लालवानी और नंदू लालवानी को पकड़ा गया है। मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने करोड़ों की सट्टा का खुलासा किया है। 

ये खबर भी पढ़िए...CM विष्णु देव साय आज लेंगे कैबिनेट की बैठक, हो सकती है बड़ी घोषणा


पाकिस्तानी सटोरिए से है कनेक्शन

क्राइम ब्रांच की टीम के मुताबिक, पार्षद का पाकिस्तानी और दुबई सटोरियों से कनेक्शन है। पाकिस्तान के सटोरिए रायपुर में सट्टे का लिंक देकर कारोबार करते आ रहे है। बता दें कि जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से सट्टे की मोटी रकम के हिसाब-किताब और रिकॉर्ड मिले हैं।

ये खबर भी पढ़िए...ज्वेलर्स दुकान में घुसकर पिता-बेटी को गोली मारी... इलाके में दहशत

इतना ही नहीं, नंदू लालवानी की निशानदेही पर पुलिस ने एक और सटोरी गैंग का पर्दाफाश किया है, जो पैनल सट्टा चला रहा था। फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी नंदू लालवानी और पार्षद गोविंद लालवानी उर्फ़ बबन को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि सितंबर 2023 में सट्टे की रकम को लेकर एक मारपीट की घटना सामने आई थी, जिसमें नंदू लालवानी का नाम सामने आया था। उस वक्त भी केस दर्ज हुआ था और उन्हें हिरासत में लिया गया था। पूरा मामला तिल्दा नेवरा क्षेत्र का है।

ये खबर भी पढ़िए...पश्चिमी विक्षोभ का असर... गरज-चमक के साथ होगी भयंकर बारिश

FAQ

छत्तीसगढ़ के किन पार्षदों को सट्टेबाजी के मामले में गिरफ्तार किया गया है?
सट्टेबाजी के मामले में छत्तीसगढ़ के पार्षद गोविंद लालवानी उर्फ बबन और नंदू लालवानी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने यह कार्रवाई की है।
पुलिस की जांच में पार्षदों का किस देश से कनेक्शन सामने आया है?
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि पार्षदों का पाकिस्तान और दुबई के सटोरियों से कनेक्शन है। ये सटोरिए रायपुर में सट्टा कारोबार से जुड़े हुए थे।
सट्टेबाजी के अलावा नंदू लालवानी का नाम पहले किस मामले में सामने आया था?
सितंबर 2023 में सट्टे की रकम को लेकर हुई एक मारपीट की घटना में नंदू लालवानी का नाम सामने आया था। उस समय भी उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था और उन्हें हिरासत में लिया गया था।

ये खबर भी पढ़िए...आत्मानंद स्कूल के स्टूडेंट को मिले इंस्पायर अवार्ड के 10 हजार रुपए, प्रिंसिपल ने छीन लिया

 

CG News | cg news update | cg news today | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today | crime news | chhattisgarh crime news | cg crime news | Crime news The sootr | Crime News Raipur | crime news today

Chhattisgarh News CG News छत्तीसगढ़ पाकिस्तान crime news Crime news The sootr पार्षद chhattisgarh crime news chhattisgarh news update Chhattisgarh news today सट्टेबाजी cg crime news cg news update crime news today cg news today Crime News Raipur