/sootr/media/media_files/2025/05/14/8edZ9nfsYRchSuLz41dz.jpg)
बिलासपुर में सड़क चौड़ीकरण के लिए राजस्व और नगर निगम ने सर्वे कर लिया है। इसके जद में आने वाले 500 से अधिक कब्जाधारियों को नगर निगम ने नोटिस जारी किया है। मकान खाली कराने के बाद यहां बुलडोजर चलाकर उन्हें ढहाया जाएगा। बेजाकब्जा टूटने के डर से मोहल्ले के लोग एकजुट हो रहे हैं। इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ के पार्षद का पाकिस्तान कनेक्शन... गिरफ्तार
60 फीट चौड़ी होगी सड़क
बता दें कि, अपोलो चौक से मानसी लॉज तक 450 मीटर लंबी और 60 फीट चौड़ी सड़क होगी। इसके आगे मानसी लॉज से शनिचरी रपटा तक करीब डेढ़ किमी सड़क 80 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए...CM विष्णु देव साय आज लेंगे कैबिनेट की बैठक, हो सकती है बड़ी घोषणा
वसंत विहार से रपटा तक 2.5 किमी सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। यह काम दो चरणों में हो रहा है। पहले चरण में अपोलो चौक से मानसी लॉज तक 450 मीटर लंबी सड़क बनाने अतिक्रमण हटाया जा चुका है और यहां 80 लाख की लागत में सड़क-नाली बनाने का काम शुरू हो गया है।
निगम की कार्रवाई का विरोध
नगर निगम ने अपोलो चौक से अपोलो अस्पताल होते हुए मानसी लॉज तक 127 दुकानें और 23 मकानों को तोड़ा है, लेकिन अपोलो चौक से नाले तक दाई ओर के कब्जे को छोड़ दिया, सिर्फ बायीं ओर ही कार्रवाई की गई। इसके आगे यानी नाले से मानसी लॉज तक बायीं ओर एक अस्पताल की बाउंड्री को बचाने के लिए सिर्फ दाई ओर ही कार्रवाई की गई।
यही वजह है कि निगम की इस कार्रवाई का विरोध हो रहा है। अब मानसी लॉज से रपटा तक करीब डेढ़ किमी लंबी और 80 फीट चौड़ी सड़क 3.27 करोड़ रुपए में बनेगी। इसके लिए निगम ने टेंडर जारी कर वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया है।
अपोलो चौक से नाले तक निगम ने मार्किंग के हिसाब से तोड़फोड़ नहीं की गई। बायीं ओर मार्किंग से अधिक तोड़ दिया तो दाईं ओर मार्किंग से कम तोड़फोड़ की गई। अब नाली बनाने के लिए बायीं ओर 3 फीट और तोड़ दिया गया, जबकि ठीक इसके सामने के अवैध कब्जे को बचा लिया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...पश्चिमी विक्षोभ का असर... गरज-चमक के साथ होगी भयंकर बारिश
नियमों को किया दरकिनार
नियम के मुताबिक सड़क के सेंटर से बायीं और दाईं ओर बराबर नापजोख करना है। लेकिन, अपोलो चौक से मानसी लॉज चौक और वहां बने नाले तक बायीं ओर ज्यादा और दाईं ओर कम तोड़ा गया है। नाले से आगे एक अस्पताल की बाउंड्री को बचाने के लिए सिर्फ सड़क के दाईं ओर एकतरफा तोड़फोड़ की गई है।
FAQ
चला बुलडोजर | bulldozer action | BULLDOZER | bulldozer action guidelines | Bulldozer Action in CG | Bulldozer Action in Chhattisgarh | bulldozer fired at house