भालू के हमले में पिता-पुत्र की मौत , डिप्टी रेंजर पर अटैक , हालत गंभीर

Father and son died in bear attack in Kanker : भालू का हमला इतना भयानक था कि पिता और पुत्र को बचने का मौका भी नहीं मिला। हमले में डिप्टी रेंजर नारायण यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Father and son died in bear attack in Kanker the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Father and son died in bear attack in Kanker : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भालू के जानलेवा हमले की खबर सामने आ रही है। इस हमले से पिता और बेटे की मौत हो गई। इसके साथ ही दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जब वन विभाग की टीम मृतकों का शव लेने पहुंची, तब भालू ने इस टीम पर भी हमला कर दिया। इस दूसरे हमले में डिप्टी रेंजर नारायण यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।

बचने का भी नहीं मिला मौका

जानकारी के अनुसार तीन ग्रामीण लकड़ी लेने जंगल गए थे। इसी दौरान अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है भालू लगातार आक्रामक बना हुआ था। इसके चलते दोनों के शव को जंगल से नहीं लाया जा सका। घटना भानुप्रतापपुर क्षेत्र के डोंगरकट्टा गांव के पास जंगल की है।

76 जवानों की जान लेने वाला नक्सली हिड़मा, 2000 जवानों को चकमा दे गया

 

जानकारी के अनुसार भालू का हमला इतना भयानक था कि शंकरलाल दर्रो और उनके बेटे सुकलाल दर्रो को बचने का मौका भी नहीं मिला। इन दोनों की मौत हो गई। इस हमले में अज्जू कुमार कोरेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धान था नहीं फिर भी कटवा लिए टोकन, ऐसे हुआ खुलासा

 

वन विभाग क्षेत्र की निगरानी कर रहा

वन विभाग के एक कर्मचारी विकास कुमार, जो घटना के समय मुनारा के पास थे, उन्होंने बताया कि वे भी भालू के हमले का शिकार हो सकते थे। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र की निगरानी कर रही है ताकि ऐसी कोई और घटना न हो।

 

सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध छत्तीसगढ़ के दुर्ग से गिरफ्तार, जांच तेज

FAQ

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भालू के हमले में कितने लोग मारे गए ?
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भालू के हमले में एक पिता और उनके बेटे की मौत हो गई।
भालू के हमले के दौरान वन विभाग की टीम पर क्या हुआ ?
जब वन विभाग की टीम मृतकों का शव लेने पहुंची, तब भालू ने इस टीम पर भी हमला कर दिया, जिसमें डिप्टी रेंजर नारायण यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
भालू के हमले में घायल हुए लोगों का इलाज कहां किया गया ?
भालू के हमले में घायल हुए सभी लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

हमास की तरह नक्सली हिड़मा ने बनाया बंकर, यहां बनता था बम और बंदूक

cg news in hindi कांकेर न्यूज Kanker News cg news hindi BEAR ATTACK भालू का हमला cg news live कांकेर न्यूज इन हिंदी kanker news in hindi CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today cg news live news