/sootr/media/media_files/2025/01/18/F7XDpqytAAieOiFKID1W.jpg)
Father and son died in bear attack in Kanker : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भालू के जानलेवा हमले की खबर सामने आ रही है। इस हमले से पिता और बेटे की मौत हो गई। इसके साथ ही दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जब वन विभाग की टीम मृतकों का शव लेने पहुंची, तब भालू ने इस टीम पर भी हमला कर दिया। इस दूसरे हमले में डिप्टी रेंजर नारायण यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
बचने का भी नहीं मिला मौका
जानकारी के अनुसार तीन ग्रामीण लकड़ी लेने जंगल गए थे। इसी दौरान अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है भालू लगातार आक्रामक बना हुआ था। इसके चलते दोनों के शव को जंगल से नहीं लाया जा सका। घटना भानुप्रतापपुर क्षेत्र के डोंगरकट्टा गांव के पास जंगल की है।
76 जवानों की जान लेने वाला नक्सली हिड़मा, 2000 जवानों को चकमा दे गया
जानकारी के अनुसार भालू का हमला इतना भयानक था कि शंकरलाल दर्रो और उनके बेटे सुकलाल दर्रो को बचने का मौका भी नहीं मिला। इन दोनों की मौत हो गई। इस हमले में अज्जू कुमार कोरेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धान था नहीं फिर भी कटवा लिए टोकन, ऐसे हुआ खुलासा
वन विभाग क्षेत्र की निगरानी कर रहा
वन विभाग के एक कर्मचारी विकास कुमार, जो घटना के समय मुनारा के पास थे, उन्होंने बताया कि वे भी भालू के हमले का शिकार हो सकते थे। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र की निगरानी कर रही है ताकि ऐसी कोई और घटना न हो।
सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध छत्तीसगढ़ के दुर्ग से गिरफ्तार, जांच तेज
FAQ
हमास की तरह नक्सली हिड़मा ने बनाया बंकर, यहां बनता था बम और बंदूक