/sootr/media/media_files/2025/02/16/qYn9IaXAYlZSb3IzxlPU.jpg)
Female teacher beat up head master in Gaurela block : एक महिला शिक्षिका की दबंगई का मामला सामने आया है। सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो ने स्कूल के प्रधानपाठक भीष्म त्रिपाठी की चप्पल से पिटाई कर दी।
दरअसल, प्रधानपाठक ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (17 फरवरी) के लिए मतदान केंद्र बनाए जाने की तैयारी के तहत स्कूल का फर्नीचर एक तरफ रखवा दिया था। इसी बात से नाराज होकर शिक्षिका ने उनके साथ गाली-गलौज और हाथापाई की। मामला गौरेला ब्लॉक के धनौली गांव के स्कूल का है।
ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेसी बेटे ने लिया पिता की हार का बदला, पूर्व विधायक को हराया
इसलिए हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार मतदान केंद्र की तैयारी के लिए प्रधानपाठक भीष्म त्रिपाठी ने स्कूल के फर्नीचर को व्यवस्थित करवाया।इसी दौरान वहां पदस्थ सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो पहुंचीं और प्रधानपाठक से विवाद करने लगीं। शिक्षिका ने अचानक प्रधानपाठक को चप्पल से मार दिया और दोबारा मारने का प्रयास किया। इस पूरी घटना का प्रधानपाठक ने वीडियो बना लिया और उच्चाधिकारियों को सूचना दी। जब संकुल अधिकारी मौके पर पहुंचे, तब भी शिक्षिका ने प्रधानपाठक से अभद्रता की।
ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों ने बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में जवान को उड़ाया, रायपुर रेफर
मामले की शिकायत गौरेला थाना और कलेक्टर से की गई है। जांच अधिकारियों ने छात्रों से भी पूछताछ की, जिसमें शिक्षिका द्वारा चप्पल से मारने की पुष्टि हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। प्रधानपाठक को पहले भी धमकी दी गई थी। प्रधानपाठक भीष्म त्रिपाठी राज्यपाल उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हैं। वह पिछले दो वर्षों से इस स्कूल में प्रधानपाठक के रूप में पदस्थ हैं।
ये खबर भी पढ़ें... कांकेर में 111 साल बाद बदला इतिहास, BJP ने कांग्रेस का किला ढहाया
FAQ
ये खबर भी पढ़ें... अमेजॉन का सीनियर मैनेजर निकला महाठग... पार्सल का लाखों रुपए लूटा