छत्तीसगढ़ की महिला टीचर को एक दिन में दो बार प्रमोशन, संस्कृत और अंग्रेजी में दी पदोन्नति

छत्तीसगढ़ में स्कूलों के युक्तियुक्तकरण के बाद इस तरह के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ की एक महिला टीचर को एक दिन में दो बार प्रमोशन मिल गया। हैरानी की बात ये है कि ये प्रमोशन दो अलग-अलग विषयों में दिया गया। ये ऑर्डर डीपीआई से जारी हुए।

author-image
Arun Tiwari
New Update
Chhattisgarh female teacher gets promotion twice in a day the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर : छत्तीसगढ़ में अजब गजब मामले सामने आ रहे हैं। खासतौर पर स्कूल शिक्षा विभाग में इन मामलों की संख्या ज्यादा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्कूल शिक्षा को सुधारने का बीड़ा उठाया है लेकिन नौकरशाही अजब कारनामें कर रही है। युक्तियुक्तकरण के बाद इस तरह के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ की एक महिला टीचर को एक दिन में दो बार प्रमोशन मिल गया। हैरानी की बात ये है कि ये प्रमोशन दो अलग-अलग विषयों में दिया गया। आपको बताते हैँ कि क्या है पूरा मामला। 

ये खबर भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ में 1227 व्याख्याताओं को मिला प्रमोशन, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

सांय सांय प्रमोशन 

 22 जुलाई 2025 को यानी दो दिन पहले लोक शिक्षण संचालनालय से शिक्षकों के दो प्रमोशन ऑर्डर निकले। ये दो प्रमोशन ऑर्डर दो अलग अलग सब्जेक्ट के थे। लेकिन इन दो ऑर्डर में एक महिला टीचर का नाम कॉमन था। इनका नाम दोनों प्रमोशन ऑर्डर में था। पहले ऑर्डर में महासमुंद जिले के पोस्ट मेट्रिक छात्रावास पिथौरा में पदस्थ सरोज साव को अंग्रेजी विषय में प्रमोशन दिया गया। इसके बाद डीपीआई से ही एक और ऑर्डर जारी हुआ।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में स्कूलों के नामकरण में बड़ा बदलाव

यह ऑर्डर संस्कृत विषय में प्रमोशन के लिए था। इस ऑर्डर में भी सरोज साव को प्रमोशन दे दिया गया। यानी सरोज साव को दिन में दो बार प्रमोशन मिल गए। यह तो कमाल ही है कि डीपीआई को ये भी नहीं पता कि सरोज साव का सब्जेक्ट संस्कृत है या अंग्रेजी। इस कारण है कि कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में सांय सांय प्रमोशन हो गया।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में स्कूलों का समय बदला, गर्मी के कारण सुबह 7 से 11 बजे तक लगेगी क्लास

7000 से अधिक प्रमोशन ऑर्डर जारी 

स्कूल शिक्षा विभाग ने विभिन्न विषयों के 1227 व्याख्याता (टी संवर्ग) शिक्षकों को पदोन्नति आदेश जारी किए हैं। इन व्याख्याताओं की पदस्थापना काउंसिलिंग के माध्यम से की जाएगी। इन विषयों में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान, राजनीति शास्त्र, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और वाणिज्य जैसे मुख्य विषय शामिल हैं।

एक वर्ष में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिला एवं संभाग स्तर पर लगभग 7000 पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही संपन्न की गई है। इसके साथ ही, 2621 सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) की सीधी भर्ती काउंसिलिंग के माध्यम से की गई। 30 अप्रैल 2025 को लगभग 2900 प्राचार्यों के पदोन्नति आदेश भी जारी किए जा चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ में स्कूलों के जर्जर भवन, टूटी खिड़कियां, और टपकती छतें

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧