Film City In Chhattisgarh : रायपुर में 95.79 करोड़ रुपये की लागत से चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनाई जाएगी। ये फिल्म सिटी प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देगी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित चिन्हारी छालीवुड फिल्मफेर अवार्ड समारोह में शामिल हुए।
ये खबर भी पढ़िए...दो हार्डकोर ईनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर... 2 लाख का था ईनाम
इस दौरान साव ने कहा, प्रदेश में फिल्म सिटी निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 95 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। फिल्म सिटी बन जाने से निर्माताओं को फिल्म बनाने में आसानी होगी। कलाकारों को नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार जितना कहती है, उससे ज्यादा करके दिखाती हैं। विष्णु के सुशासन में फिल्म उद्योग, कला और कलाकार का आगे बढ़ना तय है।
ये खबर भी पढ़िए...जिस केमिकल से स्कूल में बच्चों ने ब्लास्ट किया,आसानी से मिल रहा ऑनलाइन
मोर छईयां भुइंया-2 को पुरस्कार
समारोह में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मोर छईयां भुइंया-2 को दिया गया। बेस्ट डायरेक्टर व बेस्ट स्क्रीन प्ले सतीश जैन, बेस्ट एक्टर दीपक साहू, बेस्ट अभिनेत्री एल्सा घोष, सिंगर अनुराग शर्मा, बेस्ट सिंगिंग एलबम कंचन जोशी को समानित किया। वहीं, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली फिल्म भूलन द मेज के डायरेक्टर मनोज वर्मा को चिन्हारी अवार्ड दिया गया।
ये खबर भी पढ़िए...किसानों को फ्री में बिजली देगी साय सरकार... 19762 करोड़ का बजट पेश
रोजगार के नए अवसर मिलेंगे
इन परियोजनाओं से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि राज्य में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. फिल्म सिटी और सांस्कृतिक केंद्र के जरिए स्थानीय युवाओं को नई नौकरियां मिलेंगी और प्रदेश का आर्थिक विकास होगा। फिल्म सिटी और सांस्कृतिक केंद्र के निर्माण से छत्तीसगढ़ को नई पहचान मिलेगी। साथ ही इससे छत्तीसगढ़ एक आइकॉनिक टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में उभर सकता है।
ये खबर भी पढ़िए...CG Board Exam 2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड के इन स्टूडेंट्स को मिलेंगे बोनस अंक