जीएसटी में भ्रष्टाचार पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का सख्त रुख, बोले- रिश्वत मांगने वाले अधिकारी पकड़ेंगे रंगे हाथ

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जीएसटी से जुड़े भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई जीएसटी अधिकारी रिश्वत मांगता है, तो कारोबारी इसकी शिकायत सीधे उन तक पहुंचाएं।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Finance Minister OP Choudhary  the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जीएसटी से जुड़े भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई जीएसटी अधिकारी रिश्वत मांगता है, तो कारोबारी इसकी शिकायत सीधे उन तक पहुंचाएं। चौधरी ने आश्वासन दिया कि ऐसी शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के जरिए दोषी अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कराया जाएगा। वित्त मंत्री के इस सख्त बयान से कारोबारियों को राहत की उम्मीद जगी है, और यह संदेश गया है कि जीएसटी में भ्रष्टाचार पर अब कड़ी नजर रखी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... ओपी चौधरी के बजट में बढ़ सकता है महतारी वंदन का दायरा, शिक्षक भर्ती का भी होगा एलान

छोटी-मोटी त्रुटि नजरअंदाज करने को तैयार

वित्त मंत्री ने यह बयान एक कार्यक्रम में दिया, जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 123वें प्रसारण को सुनने पहुंचे थे। इस मौके पर भाजपा नेता, कार्यकर्ता और आम लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। चौधरी ने जीएसटी में गड़बड़ी पर भी स्पष्ट रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि अगर जीएसटी में 10-20% की छोटी-मोटी त्रुटि हो, तो विभाग इसे नजरअंदाज करने को तैयार है। लेकिन, लाखों रुपये की टैक्स चोरी या फर्जी बिल के जरिए धोखाधड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... CG: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जीएसटी विभाग की फाइल का किया ऑनलाइन निपटारा, ई-ऑफिस की शुरुआत #shorts

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

ये खबर भी पढ़ें... जीएसटी में सुधार के लिए काउंसिल के ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स का हुआ पुनर्गठन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल

गौरतलब है कि इस साल जनवरी में केंद्रीय जीएसटी के दो अधिकारियों, अधीक्षक भरत सिंह और विनय राय, को सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई एक कारोबारी की शिकायत पर हुई थी, जिसने अधिकारियों की मनमानी का खुलासा किया था।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर से 6 फ्लाइट्स रद्द् , वित्त मंत्री ओपी चौधरी दिल्ली में अटके

कारोबारियों में जीएसटी अधिकारियों का डर

प्रदेश में कारोबारियों के बीच जीएसटी अधिकारियों की मनमानी और डर का माहौल है। कारोबारी बताते हैं कि छोटी-छोटी गलतियों को आधार बनाकर अधिकारी भारी कार्रवाई की धमकी देते हैं। कोर्ट-कचहरी के झंझट से बचने के लिए कारोबारी अक्सर रिश्वत देकर मामले को रफा-दफा करने को मजबूर हो जाते हैं। अधिकारियों की इस मनमानी के चलते कारोबारियों में असंतोष बढ़ रहा है। 

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

जीएसटी भ्रष्टाचार | छत्तीसगढ़ जीएसटी | भ्रष्टाचार पर कार्रवाई | रंगे हाथ गिरफ्तारी | करोबारी शिकायत | GST Corruption | Chhattisgarh Finance Minister OP Choudhary | Bribe | Chhattisgarh GST | Action on Corruption | ACB - Anti Corruption Bureau | GST Officer | Red-Handed Arrest | Businessman Complaint

Red-Handed Arrest GST Officer ACB - Anti Corruption Bureau Action on Corruption Chhattisgarh GST Bribe Chhattisgarh Finance Minister OP Choudhary GST Corruption करोबारी शिकायत रंगे हाथ गिरफ्तारी जीएसटी अधिकारी एसीबी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई छत्तीसगढ़ जीएसटी रिश्वत वित्त मंत्री ओपी चौधरी जीएसटी भ्रष्टाचार
Advertisment