ओपी चौधरी के बजट में बढ़ सकता है महतारी वंदन का दायरा, शिक्षक भर्ती का भी होगा एलान

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के आगामी बजट में महतारी वंदन योजना के दायरे को बढ़ाए जाने की संभावना है। इसके साथ ही, आगामी शिक्षक भर्ती की घोषणा भी की जा सकती है।

author-image
Arun Tiwari
New Update
cg budget 2025

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. सीएम विष्णुदेव साय का पिटारा खुलने वाले है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी आगामी 3 मार्च 2025 को दोपहर 12:30 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे। इस बजट में महतारी वंदन योजना का दायरा बढ़ सकता है। वहीं शिक्षक भर्ती के लिए भी राशि का प्रावधान किया जाएगा।

अब तक का सबसे बड़ा बजट 

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने द सूत्र से बात करते हुए कहा कि इस वर्ष का बजट पिछले बजट की निरंतरता में एक और बड़ा कदम होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के ‘2047 तक विकसित भारत’ के संकल्प की तर्ज पर मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार का भी लक्ष्य ‘2047 तक विकसित छत्तीसगढ़’ का निर्माण करना है। इस दिशा में यह बजट नीतिगत सुधारों, आर्थिक सशक्तिकरण और राज्य के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।

यह खबर भी पढ़ें...  महतारी वंदन योजना का बढ़ सकता है दायरा... जानिए बजट में और क्या है खास

3 मार्च को बजट पेश करेंगे मंत्री OP चौधरी... करेंगे बड़ी घोषणा

विकास के लिए मील का पत्थर 

वित्त मंत्री  ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने बीते वर्षों में आर्थिक, औद्योगिक, बुनियादी ढांचे और सामाजिक कल्याण के क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। इस विकास यात्रा को और अधिक गति देने के लिए इस वर्ष का बजट पिछले वर्ष की तुलना में अधिक व्यापक और प्रभावी होगा। उन्होंने आगे कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था लगातार तेज़ी से आगे बढ़ रही है, जिससे विकास के नए अवसर सृजित हो रहे हैं। राज्य सरकार की नीतियों का लाभ विशेष रूप से किसानों, महिलाओं, श्रमिकों, आवासहीन परिवारों और गरीब वर्ग को मिला है, जिससे जनता का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जनता का यह आशीर्वाद ही सरकार की प्रेरणा है और यह बजट प्रदेश के विकास, आर्थिक सुधारों और जनहितकारी योजनाओं के दृष्टिकोण से ऐतिहासिक साबित होगा।

यह खबर भी पढ़ें...  किसानों को फ्री में बिजली देगी साय सरकार... 19762 करोड़ का बजट पेश

3 मार्च को पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट, महंगाई पर घिरेगी सरकार

छत्तीसगढ़ सीजी न्यूज विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय बजट छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना ओपी चौधरी