ट्रैफिक जाम में फंसे वित्त मंत्री की एक्टिवा की सवारी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तिरंगा यात्रा के दौरान ट्रैफिक जाम में फंसे वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने काफिले की लग्जरी गाड़ी छोड़कर एक कार्यकर्ता की एक्टिवा पर सवारी की और अपने बंगले तक पहुंचे। यह घटना न सिर्फ लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Finance Minister's Activa ride stuck in traffic jam the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उस वक्त एक मजेदार और प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब तिरंगा यात्रा के दौरान ट्रैफिक जाम में फंसे वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने काफिले की लग्जरी गाड़ी छोड़कर एक कार्यकर्ता की एक्टिवा पर सवारी की और अपने बंगले तक पहुंचे। यह घटना न सिर्फ लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई, बल्कि मंत्री की सादगी और सहजता की मिसाल भी पेश की।

ये खबर भी पढ़ें... बालोद में पत्रकार पर जानलेवा हमला, पटवारी ने भागकर बचाई जान

भाजपा की तिरंगा यात्रा

माजरा कुछ यूं था कि भाजपा द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा तेलीबांधा (मरीन ड्राइव) से जयस्तंभ चौक तक निकाली गई थी। यह यात्रा अपने भव्य रूप में पूरे शहर का ध्यान खींच रही थी। यात्रा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के सम्मान में आयोजित की गई थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, कई कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक और हजारों कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल थे। 

ये खबर भी पढ़ें... 8 साल से चल रहा था खेल, STF ने खोला फर्जी 'अंजली' का राज

ट्रैफिक जाम ने रोका काफिला 

तिरंगा यात्रा जैसे ही घड़ी चौक के पास पहुंची, भारी भीड़ और उत्साह के बीच ट्रैफिक जाम ने सबके काफिले को रोक दिया। इसी जाम में वित्त मंत्री ओपी चौधरी का काफिला भी फंस गया। लेकिन ओपी चौधरी ने न तो इंतजार किया और न ही कोई शिकायत। मौके पर मौजूद भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के उपाध्यक्ष अश्वनी विश्वकर्मा ने जब उन्हें अपनी एक्टिवा पर बंगले तक छोड़ने की पेशकश की, तो मंत्री साहब बिना हिचक तैयार हो गए। बस फिर क्या, नगर घड़ी चौक से शंकर नगर बंगले तक की यह छोटी सी यात्रा एक्टिवा पर पूरी हुई।

ये खबर भी पढ़ें... ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने दबोचा, बैंक खाते फ्रीज

छोटी सी यात्रा में मंत्री का मार्गदर्शन

अश्वनी ने सोशल मीडिया पर इस अनुभव को साझा करते हुए लिखा, "हमारे यूथ आइकॉन और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का यह सरल और सहज अंदाज दिल को छू गया। एक्टिवा पर सवारी के दौरान उन्होंने न सिर्फ मेरा हौसला बढ़ाया, बल्कि करियर और जीवन से जुड़ी कई प्रेरक बातें भी साझा कीं।" अश्वनी के मुताबिक, इस छोटी सी यात्रा में मंत्री का मार्गदर्शन और उनकी सादगी ने उन्हें गहरी प्रेरणा दी।

ये खबर भी पढ़ें... पुलिस आरक्षक को आया गुस्सा तो BJP जिला उपाध्यक्ष पर चला दी गोली

घटना खूब हो रही वायरल 

यह घटना सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। लोग वित्त मंत्री की इस सादगी की तारीफ करते नहीं थक रहे। कोई कह रहा है, "यह है असली नेतृत्व, जो आम आदमी की तरह आम सवारी पर चलता है," तो कोई लिख रहा है, "ट्रैफिक जाम में भी ओपी चौधरी ने दिखा दिया कि समय और सादगी सबसे बड़ी ताकत है।"

एक्टिवा सवारी ने गढ़ दी नई कहानी 

इस तिरंगा यात्रा का मकसद भले ही सेना के शौर्य को सम्मान देना था, लेकिन ओपी चौधरी की इस एक्टिवा सवारी ने रायपुर की सड़कों पर एक नई कहानी गढ़ दी। यह कहानी न सिर्फ सादगी की है, बल्कि उस जोश और जज्बे की भी है, जो छत्तीसगढ़ की माटी से जुड़े नेताओं को सबसे अलग बनाता है। तो अगली बार अगर रायपुर में ट्रैफिक जाम हो और कोई एक्टिवा पर सवार मंत्री दिखे, तो चौंकिएगा मत, शायद वो ओपी चौधरी ही हों!

Finance Minister | BJP OP Chowdhary | two wheeler | scooty | traffic jam | Raipur | Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh ओपी चौधरी Raipur रायपुर Finance Minister वित्त मंत्री ट्रैफिक जाम BJP OP Chowdhary scooty traffic jam two wheeler