छत्तीसगढ़ के रायपुर से दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों के लिए फ्लाइट टिकटों की कीमतों में भारी वृद्धि देखी जा रही है। ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी होने से यात्रियों का रुझान फ्लाइट्स की ओर बढ़ा, परंतु इस दौरान 6-8 हजार रुपये में मिलने वाले टिकट 18 से 20 हजार रुपये तक पहुंच गए हैं। दिवाली और भाई दूज के चलते वापसी की टिकट की मांग बढ़ने से एयरलाइंस ने किरायों में तीन गुना तक इजाफा कर दिया है।
90 रुपए के नमक से बन रही 1300 की खाद, धान के कटोरे में नई आफत
दोगुना हुआ फ्लाइट का किराया
यात्रियों की परेशानियां और विकल्पों की कमी रायपुर के यात्री, जैसे कि अपूर्व गुप्ता, जो त्योहार के बाद बेंगलुरु जाना चाहते थे, को महंगे किराये का सामना करना पड़ा। रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े अविनाश कुमार का अनुभव भी यही रहा- वे दिवाली के मौके पर पुणे से रायपुर आए थे और अब वापसी के लिए 16-24 हजार रुपये तक का किराया देना पड़ रहा है।
रायपुर की 3 बड़ी दुकानों में लगी भीषण आग, ज्वेलरी शॉप जलकर खाक
दिवाली में हुआ बड़ा धमाका, पटाखे से 10 सिलेंडर हुए ब्लास्ट... मचा हड़कंप
त्योहारों में बढ़ी मांग और उच्च दरें ट्रैवल एजेंटों के अनुसार, दिवाली के दौरान एयरलाइंस द्वारा किरायों में सामान्यतया वृद्धि होती है, लेकिन इस बार यह वृद्धि असामान्य रूप से तीन गुना तक पहुंच गई है। खासतौर पर, दोपहर और शाम की फ्लाइट्स सबसे महंगी हो गई हैं। सामान्य दिनों में दिल्ली का जो टिकट 7 हजार रुपये में मिलता था, वह अब 28 हजार रुपये में मिल रहा है।
छठ पूजा के लिए पटना का सफर भी महंगा दूसरी ओर, छठ पूजा के लिए बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने से रायपुर-पटना के किरायों में भी वृद्धि हुई है। रायपुर से पटना का एकतरफा किराया 18 से 34 हजार रुपये के बीच पहुंच गया है, जो कि आमतौर पर बेहद कम होता है।
ट्रेन में हो रही थी गांजे की तस्करी, 4 पुलिसकर्मी समेत 6 गिरफ्तार