कलेक्ट्रेट के सामने वन विभाग बेच रहा एक्सपायरी खाद्य पदार्थ

छत्तीसगढ़ के जिला बालोद में कलेक्टर कार्यलय के सामने वन विभाग एक्सपायरी तिथि के खाद्य पदार्थ बेच रहा था। यहां लगाए गए संजीवनी विक्रय केंद्र पर सालभर एक्सपायरी तिथि के खाद्य पदार्थ पाए गए।

author-image
Krishna Kumar Sikander
एडिट
New Update
Forest Department selling expired food items in front of the Collectorate the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के जिला बालोद में कलेक्टर कार्यलय के सामने वन विभाग एक्सपायरी तिथि के खाद्य पदार्थ बेच रहा था। वन विभाग ने यहां संजीवनी विक्रय केंद्र का स्टॉल लगाया। इस स्टॉल पर करीब सालभर पुराने और एक्सपायरी तिथि के खाद्य पदार्थ पाए गए। मामला सामने के सामने के बाद स्टॉल संचालक ने सफाई दी कि एक्सपायरी तिथि के पैकेट्स केवल दिखाने के लिए रखे गए थे। इस बीच विभागीय उप संचालक ने जांच की बात कही है।

ये खबर भी पढ़ें... मेंद्रीघूमर वाटरफॉल में मिली 2 लाश... 100 फीट गहरी खाई में गिरे

एक साल पहले की है एक्सपायरी डेट 

कलेक्टर कार्यालय बालोद में जनदर्शन स्थल के सामने लगे वन विभाग ने एक स्टॉल लगाया है। यह स्टॉल संजीवनी विक्रय केंद्र के नाम से चलाया जा रहा है। इस स्टॉल पर काजू, रागी, आंवला लच्छ और अन्य खाद्य सामग्री बेचे जा रहे है। पिछले दिनों इस स्टॉल पर कुछ एक्सपायरी तिथि के पैकेट्स पाए गए। ये पैकेटस करीब एक साल पहले ही एक्सपायर हो गए थे। 

ये खबर भी पढ़ें... गर्मी ने फिर दिखाए तेवर से 3 संभागों में 45 डिग्री पारा, लू से मजदूर की मौत

पैकेटस केवल दिखाने के लिए

कुछ पैकेट्स तो एक साल से भी भी अधिक समय से एक्सपायर थे। इसके बावजूद इस स्टॉल पर खुलेआम बेचा जा रहा था। स्टॉल पर मौजूद कर्मचारी ने माना कि एक्सपायरी तिथि के काजू के पैकेट हैं। साथ ही उसने यह सफाई दी कि ये पैकेटस केवल दिखाने के लिए लाए गए थे। ग्राहक के मांगने पर नई सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। 

ये खबर भी पढ़ें... पहलगाम हमले में आतंकियों ने रायपुर के कारोबारी को गोलियों से भून डाला

जांच कर कार्रवाई का दावा

खाद्य सुरक्षा विभाग के उप संचालक एमके सूर्यवंशी ने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें मिली है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में किसी भी स्टॉप इस तरह की गड़बड़ी ना होने पाए। 

ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस के बड़े नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा... इस बात से थे नाराज

Tags : CG News | Forest Department | Collectorate | कलेक्ट्रेट | Balod | food | selling | cg news hindi | छत्तीसगढ़ बालोद

 

 

CG News Forest Department वन विभाग छत्तीसगढ़ बालोद Collectorate कलेक्ट्रेट बालोद Balod food selling cg news hindi