भूपेश बघेल ने बताई ईडी का छापा पड़ने की वजह, बोले- नहीं रोक पाएंगे...

Former CM Bhupesh Baghel ED raid : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ईडी की छापेमारी को लेकर बयान जारी किया है। उनका कहना है कि ईडी की यह कार्रवाई पंजाब में कांग्रेस को बढ़ने से नहीं रोक पाएगी। बघेल पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हैं।

author-image
Marut raj
New Update
Former CM Bhupesh Baghel ED raid the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Former CM Bhupesh Baghel ED raid : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ईडी की छापेमारी को लेकर बयान जारी किया है। अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर उन्होंने इस संबंध में एक पोस्ट की है। इसमें उन्होंने बताया है कि उनके यहां की गई ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। उनका कहना है कि ईडी की यह कार्रवाई पंजाब में कांग्रेस को बढ़ने से नहीं रोक पाएगी। ज्ञात हो कि बघेल पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हैं। हाल ही में उन्हें राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के साथ ही यह जिम्मेदारी दी गई है।

गरीब फैमिली से है भूपेश बघेल की बहू, बेटा करोड़ों के घोटाले में फंसा

एक और कांग्रेस नेता के घर ईडी का छापा

दुर्ग के पोटिया क्षेत्र में स्थित द्वारिकापुरी में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। ED के अधिकारी दो गाड़ियों में सवार होकर राजेंद्र साहू के निवास पहुंचे, जहां उन्होंने तलाशी अभियान शुरू किया। जांच के दौरान दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है और संपत्ति से जुड़े महत्वपूर्ण कागजातों की जांच की जा रही है।

कांग्रेस MLA बघेल के घर ED रेड से नाराज, करेंगे बड़ा विरोध प्रदर्शन

इस कार्रवाई में ED अधिकारियों के साथ CRPF के महिला और पुरुष मिलाकर कुल 5 जवान भी मौजूद हैं। ED की यह कार्रवाई किस संदर्भ में की जा रही है, इसका आधिकारिक बयान अभी सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह आर्थिक अनियमितताओं या संपत्ति से जुड़े मामलों से जुड़ा हो सकता है।

भूपेश बघेल के घर ED की रेड... कई ठिकानों पर पड़ा छापा

FAQ

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की छापेमारी को लेकर क्या बयान दिया है ?
भूपेश बघेल ने ईडी की छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पंजाब में कांग्रेस को बढ़ने से नहीं रोक पाएगी। वह पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हैं और हाल ही में उन्हें राष्ट्रीय महासचिव के रूप में यह जिम्मेदारी दी गई है।
दुर्ग में ईडी की कार्रवाई किस स्थान पर हुई और किसने उसका नेतृत्व किया ?
दुर्ग के पोटिया क्षेत्र में स्थित द्वारिकापुरी में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने कार्रवाई की। यह कार्रवाई राजेंद्र साहू के निवास पर हुई, जहां ईडी अधिकारियों ने तलाशी अभियान शुरू किया और संपत्ति से जुड़े महत्वपूर्ण कागजातों की जांच की।
ईडी की कार्रवाई में कौन-कौन से अधिकारी शामिल थे ?
ईडी की कार्रवाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी दो गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे थे। इसके साथ ही CRPF के महिला और पुरुष मिलाकर कुल 5 जवान भी ईडी अधिकारियों के साथ मौजूद थे।

BSF जवानों ने लड़की से की छेड़खानी,NSUI नेताओं ने अनहोनी होने से बचाया

भूपेश बघेल ED Chhattisgarh former CM Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ ईडी कार्रवाई छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल Chhattisgarh former CM Bhupesh Baghel