धमतरी से जगदलपुर के लिए बनेगा फोरलेन, 12 हजार करोड़ रुपए से बनेगी सड़क

Dhamtari To Jagdalpur Four Lane Constructed : छत्तीसगढ़ में इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से बढ़ावा देने के लिए एक विशाल सड़क परियोजना की योजना तैयार की गई है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Four lane constructed Dhamtari-Jagdalpur cost 12 thousand crore
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Dhamtari To Jagdalpur Four Lane Constructed : छत्तीसगढ़ में इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से बढ़ावा देने के लिए एक विशाल सड़क परियोजना की योजना तैयार की गई है। केंद्र सरकार ने इसके लिए लगभग 12,000 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है, जिससे राज्य में चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास किया जाएगा। इन राजमार्गों के निर्माण से छत्तीसगढ़ की सड़क कनेक्टिविटी में सुधार होगा और परिवहन का समय घटेगा।

इसके अतिरिक्त, केंद्रीय सड़क निधि के तहत 908 करोड़ रुपये की आठ परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इनमें से केशकाल घाट और धमतरी-जगदलपुर मार्ग का फोरलेन चौड़ीकरण प्रमुख हैं, जो राज्य के दक्षिणी क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाएंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अंतर्गत रायपुर-विशाखापट्टनम और बिलासपुर-उरगा-पत्थलगांव मार्गों को निर्धारित समय में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

90 रुपए के नमक से बन रही 1300 की खाद, धान के कटोरे में नई आफत


मुख्य परियोजनाएं

- केशकाल घाट फोरलेन चौड़ीकरण: दक्षिण छत्तीसगढ़ को जोड़ने में महत्वपूर्ण।

- धमतरी-जगदलपुर फोरलेन: इससे यातायात के दबाव में कमी आएगी।

- रायपुर-विशाखापट्टनम मार्ग और बिलासपुर-उरगा-पत्थलगांव मार्ग: समय पर पूरा करने की योजना।

- पत्थलगांव से कुनकुरी-झारखंड बॉर्डर मार्ग: दो महीने में तैयार होने की उम्मीद है।

- टाटीबंध-तेलीबांधा ग्रेड सेपरेटर: रायपुर में यातायात के दबाव को कम करने के लिए।

राज्य के विभिन्न जिलों, जैसे कि बेमेतरा, मुंगेली, राजनांदगांव, जशपुर, बिलासपुर, और खैरागढ़ में भी लगभग 900 करोड़ की राज्य सड़क परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं।

रायपुर की 3 बड़ी दुकानों में लगी भीषण आग, ज्वेलरी शॉप जलकर खाक

दिवाली में हुआ बड़ा धमाका, पटाखे से 10 सिलेंडर हुए ब्लास्ट... मचा हड़कंप


सबसे बड़ी योजनाएं

- उरगा-कोरबा कटघोरा रिंग रोड (42.1 किमी): 1,593 करोड़ रुपये।
- बसना से सारंगढ़ (33 किमी): 490 करोड़ रुपये।
- सारंगढ़ से रायगढ़ (56 किमी): 825 करोड़ रुपये।
- रायपुर-लखनादोन इकोनॉमिक कॉरिडोर (105 किमी): 6,300 करोड़ रुपये।

इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने पर छत्तीसगढ़ की सड़कों का बुनियादी ढांचा बेहतर होगा, जिससे व्यापार, पर्यटन, और स्थानीय परिवहन में वृद्धि होने की संभावना है।

ट्रेन में हो रही थी गांजे की तस्करी, 4 पुलिसकर्मी समेत 6 गिरफ्तार

cg news in hindi chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update cg news hindi छत्तीसगढ़ cg news update CG News Chhattisgarh news today cg news today धमतरी जगदलपुर Chhattisgarh News