धान खरीदी केंद्र में फर्जीवाड़ा, विधायक के पति समेत 7 पर FIR

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी केंद्र में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है। मामले में मामले में प्रशासन ने विधायक पति गनपत जांगड़े समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Fraud paddy procurement centre FIR against 7 including MLA husband
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी केंद्र में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है। मामले में मामले में प्रशासन ने विधायक पति गनपत जांगड़े समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गनपत जांगड़े सारंगढ़ से कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े के पति हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले रक्सा धान खरीदी केंद्र में फर्जीवाड़ा की शिकायत प्रशासन को मिली थी।मामले की जांच के बाद अपेक्स बैंक के संजय साहू ने एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर के मुताबिक, रक्सा धान खरीदी केंद्र में बिना धान बेचे ही किसान के नाम से चेक बनाया गया था।

90 करोड़ का रेल नीर प्लांट बंद, 3 राज्यों में होती थी पानी की सप्लाई

रायपुर में भी धान खरीदी केंद्र में लापरवाही

रायपुर जिले के बिलाड़ी धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी को लापरवाही और अनियमितता के चलते हटा दिया गया है। मंगलवार को सहकारिता विभाग के जिला अधिकारी एनआर के चन्द्रवंशी निरीक्षण के लिए पहुंचे, तो उन्हें गड़बड़िया मिलीं।

IIM में 25 लाख रुपए कम रहा इस बार हाईएस्ट पैकेज, हर सेक्टर में गिरावट

उन्होंने पाया कि, धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी मुकेश वैष्णव ने बिना डनेज के धान का स्टेकिंग किया था। जबकि शासन की उपार्जन नीति में प्रावधान है कि धान का स्टेकिंग डनेज के ऊपर किया जाए। जिसके बाद नियमों का उल्लंघन करने के कारण तत्काल प्रभाव से धान खरीदी केन्द्र प्रभारी को हटा दिया गया है।

छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 की तीव्रता

मणप्पुरम फाइनेंस की ब्रांच मैनेजर ने पार कर दिया लाखों का सोना

Chhattisgarh News CG News crime news Crime news The sootr chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi cg crime news cg news update crime news today cg news today