Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में नवंबर के महीने में भी गर्मी का असर बना हुआ है। रविवार को राज्य की राजधानी रायपुर में दिन का तापमान 33°C के करीब पहुंच गया, जबकि रात का तापमान 20°C के आसपास रहा। अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए रहेंगे, जिससे वातावरण में हल्की नमी बनी रहेगी। 10 नवंबर को रायपुर में सुबह 84 प्रतिशत और शाम को 55 प्रतिशत तक नमी दर्ज की गई है।
धान पर बैन...धान की फसल करने वाले किसानों पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना
इन जिलों में पड़ रही गर्मी
प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में रविवार को अधिकतम तापमान 30°C के पार दर्ज किया गया। दंतेवाड़ा में तापमान 32°C, बीजापुर में 30.9°C, बस्तर में 30.3°C, कांकेर में 30.7°C, बालोद में 31.7°C, राजनांदगांव में 30.5°C, बिलासपुर में 30.4°C, कोरबा में 30.3°C, मुंगेली में 31.1°C, और रायपुर में 32.8°C तक रहा। नवंबर के महीने में इतने ऊंचे तापमान के कारण लोगों को दिन के समय हल्की गर्मी का अनुभव हो रहा है।
मोबाइल चोरों का आतंक, यूपीआई के जरिए उड़ा रहे लाखों रुपए
ये है मौसम का रिकॉर्ड...
रविवार की रात छत्तीसगढ़ के केवल 8 जिलों में तापमान 19°C से कम दर्ज किया गया। बलरामपुर में सबसे कम तापमान 15.3°C रहा। अन्य जिलों में सरगुजा में 15.8°C, कोरिया में 18.5°C, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 17.8°C, नारायणपुर में 16.1°C, बस्तर में 18.1°C, बीजापुर में 18.8°C और दंतेवाड़ा में 18.7°C का न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
11 हाथियों का आतंक... 2 बच्चों को कुचलकर मार डाला, दहशत में लोग
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक दिन के तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है, लेकिन न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा। राज्य में हल्की गर्मी और मौसम में नमी बने रहने से लोगों को थोड़ा असुविधाजनक मौसम का सामना करना पड़ सकता है।
अडानी की कंपनी ने मुर्दे के नाम पर ली फर्जी मंजूरी, संकट के बादल छाए