/sootr/media/media_files/2025/06/06/aAU1bXhmCvLSBUzKXte8.jpg)
Gallium Generator In Raipur AIIMS : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एम्स प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालों में से है। जहां लगभग हर तरह के रोगों का इलाज किया जाता है। रायपुर का एम्स अब कैंसर जैसी बीमारियों का पता लगाने और उनका इलाज करने में और भी आगे बढ़ गया है। बता दें कि एम्स ने अपने न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग में एक खास मशीन लगाई है, जिसे आटोमेटेड रेडियो सिंथेसाइजर और गैलियम जनरेटर कहते हैं।
ये खबर भी पढ़िए...रायपुर एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
इस नई मशीन के आने से एम्स रायपुर छत्तीसगढ़ का एकमात्र ऐसा सरकारी अस्पताल बन गया है, जहां कैंसर का पता लगाने वाले खास इंजेक्शन (जिन्हें रेडियोट्रेसर कहते हैं) खुद ही बनाए जा सकेंगे। पहले ये इंजेक्शन बाहर से मंगवाने पड़ते थे।
कैंसर का पता आसानी से लग सकेगा
अब एम्स में पीईटी स्कैन की सुविधा और बेहतर हो गई है। इससे कैंसर का जल्दी पता लगाने, वो शरीर में कितना फैल चुका है ये जानने और हर मरीज के लिए अलग से इलाज तय करने में मदद मिलेगी। कुछ खास कैंसर जैसे प्रोस्टेट कैंसर, न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर और कुछ ऐसे कैंसर जिनमें आम स्कैन काम नहीं आते, उनके लिए भी अब बहुत सटीक जांचें हो पाएंगी। इससे इंसुलिनोमा जैसी बीमारियों का भी सही जगह पता चल सकेगा।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में रायपुर एम्स में 129 पदों पर भर्ती, लाखों में सैलरी
मरीजों का इलाज होगा आसान
डॉक्टरों का कहना है कि ये नए इंजेक्शन बीमारियों का पता लगाने में बहुत सटीक हैं, खासकर उन बीमारियों में जो जटिल होती हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि अपनी दवाएं खुद बनाने से मरीजों को जल्दी इलाज मिल पाएगा और बाहर की कंपनियों पर निर्भरता भी कम होगी। यह नई सुविधा कैंसर के इलाज में एक नई क्रांति लाएगी, खासकर प्रोस्टेट, पेट और स्तन कैंसर में काम आएगी।
छत्तीसगढ़ में न्यूक्लियर मेडिसिन की सुविधा | एम्स अस्पताल | AIIMS रायपुर न्यूज | कैंसर का इलाज
ये खबर भी पढ़िए...जगदलपुर में सड़क हादसे में एक की मौत, 15 घायल, रायपुर एम्स से बस्तर घूमने आए थे सभी