छत्तीसगढ़ में नाबालिग से गैंगरेप, 4 दरिंदे गिरफ्तार

Gangrape In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक नाबालिग के साथ गैंगरेप जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
gangrape with minor in chhattisgarh 4 accused arrested
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Gangrape In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक नाबालिग के साथ गैंगरेप जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया। वारदात के बाद नाबालिग लोगों को खून से लथपथ हालत में दिखाई दी। नाबालिग के प्राइवेट पार्ट से खून निकाल रहा था, जिसे देखकर लोग सकते में आ गए। इसके बाद नाबालिग को इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाया गया। 

छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार हुए 3 अफगानी... कर रहे थे ऐसा काम


5 दरिंदों ने मिलकर किया बलात्कार

बताया जा रहा है कि गैंगरेप के इस वारदात में पांच आरोपी शामिल थे। नाबालिग को अकेला देखकर पहले पांचों ने मिलकर योजना बनाई, इसके बाद उसे मेला से बहला फुसलाकर बहार ले गए। जब आरोपियों ने नाबालिग को अकेला देखा तो उसे जबरदस्ती सुनसान जगह ले गए। इस दौरान बारी-बारी करके आरोपियों ने नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार किया। 

ऐब के लिए App ...लाेग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट‍्स, पढ़कर उड़ जाएंगे होश


मेला देखने गई थी नाबालिग

 मिली जानकारी के मुताबिक, नाबालिग पत्थलगांव थाना क्षेत्र में जतरा मेला देखने गई थी। इसी वक्त पांच अपचारी बालकों की नाबालिग पर नजर पड़ी थी। इस दौरान सभी ने मिलकर शर्मनाक वारदात को अंजाम दे डाला। बलात्कार के बाद आरोपी नाबालिग को उसी हाल में छोड़कर फरार हो गए। मामले में परिजनों ने पांचों आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत की।

अब इन लोगों को भी देना होगा 18% GST... लागू हुआ नया नियम

बलात्कार की घटना सुनते ही पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ फौरन एफआईआर दर्ज किया। कार्रवाई में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पांचवें फरार आरोपी की तलाश जारी है। इस घटना से नाबालिग सदमें में है। वहीं इलाके में हड़कंप मच गया है। 

 

शराब के लिए बना App... 72 घंटे में ही हजारों लोगों ने कर लिया डाउनलोड

गैंगरेप के आरोपी अरेस्ट cg news in hindi छत्तीसगढ़ में नाबालिग से गैंगरेप नाबालिग से गैंगरेप नाबालिग से गैंगरेप का मामला cg news update Gangrape In Chhattisgarh GANGRAPE CG News Gangrape In CG cg news today गैंगरेप