गरियाबंद में अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई: चेन माउंटेन मशीन और 7 हाइवा जब्त

गरियाबंद जिले के बीरोड़ा नदी क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक चेन माउंटेड मशीन और सात हाइवा वाहन जब्त किए हैं।

author-image
Harrison Masih
New Update
Gariaband illegal sand mining Chain mounted machine and 7 Hiva seized the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Gariyaband illegal sand mining:छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती लगातार तेज होती जा रही है। जिले की सूखा नदियों में सक्रिय रेत माफियाओं पर लगाम कसने के लिए गठित टास्क फोर्स ने शनिवार को एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कार्रवाई फिंगेश्वर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली बीरोड़ा नदी में की गई, जहां अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर टीम ने छापा मारते हुए 1 चेन माउंटेन मशीन और 7 हाइवा वाहनों को जब्त कर लिया।

ये खबर भी पढ़ें... अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई,5 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त,700 घनमीटर अवैध भंडारण का भी खुलासा

कैसे हुई कार्रवाई?

कलेक्टर डॉ. फौजिया तारण के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स को बीरोड़ा नदी में अवैध उत्खनन की गोपनीय सूचना मिली थी। इसके बाद खनिज विभाग, राजस्व अमला, पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और अवैध खनन करते हुए एक बड़ी मशीन को रंगे हाथों पकड़ा।

  • मशीन को मौके से हटाकर पांडुका थाना भेजा गया।
  • नदी किनारे खड़े 7 हाइवा वाहनों में से एक पूरी तरह और एक अन्य आधा रेत से भरा पाया गया।
  • अधिकारियों ने बताया कि वाहनों के नदी तक पहुंचने के लिए अवैध रैंप (ढालान मार्ग) भी तैयार किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें... अभनपुर में अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, चैन माउंटेन मशीन सहित 7 हाईवा जब्त

सुनियोजित नेटवर्क की आशंका

इस कार्रवाई से यह साफ होता है कि यह खनन एक सुनियोजित नेटवर्क द्वारा संचालित हो रहा था। रेत लाने और ले जाने के लिए विशेष मार्ग बनाए गए थे, जो प्रशासन की नजरों से बचाने की कोशिश का हिस्सा थे।खनिज अधिकारी रोहित साहू ने बताया कि जब्त वाहनों और मशीन को पुलिस अभिरक्षा में ले जाकर नियमों के तहत आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

अवैध खनन पर ‘जीरो टॉलरेंस’

जिले में रेत खनन पर स्पष्ट प्रतिबंध होने के बावजूद माफिया लगातार पर्यावरण के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इससे न केवल प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हो रहा है, बल्कि नदियों का पारिस्थितिकी संतुलन भी खतरे में है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रशासन ने कई बार इस तरह की कार्रवाई की है। अब तक जिले में कुल 8 चेन माउंटेड मशीनें जब्त की जा चुकी हैं, जो इस बात का संकेत है कि प्रशासन अवैध रेत खनन के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ पर काम कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... अवैध रेत खनन पर बड़ा एक्शन: 500 टन रेत जब्त, खुद फिल्ड पर उतरे कलेक्टर, एसएसपी

गरियाबंद अवैध रेत खननCG illegal sand mining

  • बीरोड़ा नदी में छापा: टास्क फोर्स ने फिंगेश्वर विकासखंड के बीरोड़ा की सूखा नदी में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई की।

  • जब्त हुई भारी मशीनरी: टीम ने 1 चेन माउंटेड मशीन और 7 हाइवा वाहनों को मौके से जब्त किया, जिनमें से दो रेत से लदे थे।

  • सुनियोजित खनन का खुलासा: अवैध रैंप बनाकर नदी तक पहुंच बनाई गई थी, जिससे खनन की योजना और नेटवर्क का संकेत मिला।

  • प्रशासन की सख्ती: यह कार्रवाई कलेक्टर डॉ. फौजिया तारण के निर्देश पर बनी संयुक्त टीम द्वारा की गई।

  • ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति: खनिज अधिकारी ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ अवैध रेत खनन

ये खबर भी पढ़ें... अवैध रेत खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 245 हाईवा रेत जब्त

प्रशासन की अपील

खनिज अधिकारी रोहित साहू ने कहा कि ऐसी कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी और इस कार्य में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध रेत खनन की जानकारी मिले, तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG illegal sand mining छत्तीसगढ़ अवैध रेत खनन Gariyaband illegal sand mining अवैध रेत उत्खनन गरियाबंद अवैध रेत खनन
Advertisment