1 रुपए में मिलेगी 1 एकड़ जमीन.... बीजेपी सरकार लाई Scheme

छत्तीसगढ़ में अब एक रुपए में एक एकड़ जमीन मिलेगी। दरअसल, प्रदेश की सरकार ने नई उद्योग नीति लागू की है। जिसके तहत लोगों को एक रुपए में एक एकड़ जमीन मिलेगी।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
get 1 acre of land for 1 rupee bjp launched scheme
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में अब एक रुपए में एक एकड़ जमीन मिलेगी। दरअसल, प्रदेश की सरकार ने नई उद्योग नीति लागू की है। जिसके तहत लोगों को एक रुपए में एक एकड़ जमीन मिलेगी। यह योजना नक्सली हमले से पीड़ित लोगों के लिए लागू की गई है। प्रदेश के उद्योगपतियों का कहना है कि यह नीति राज्य के आर्थिक और औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होने की उम्मीद है। 

पूर्व CM भूपेश बघेल की परेशानी बढ़ी, विधायक ने थाने में की शिकायत


नीति में तीन गुना सब्सिडी का प्रावधान

पहली बार इसमें न केवल पारंपरिक उद्योगों को प्रोत्साहित किया गया है, बल्कि सेवा क्षेत्र, ग्रीन उद्यम, और भविष्य के उद्योगों को भी प्राथमिकता दी गई है। माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) के लिए तीन गुना सब्सिडी का प्रावधान किया गया है, जिससे छोटे और मध्यम उद्योगों को जबरदस्त फायदा मिलेगा।

शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर दो दिन चला बुलडोजर, तब हट सका कब्जा


मध्यम और बड़े उद्योगों के लिए फायदेमंद

इसके साथ ही मध्यम और बड़े उद्योगों के लिए भी सब्सिडी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की गई है। सबसे खास बात यह है कि नई नीति के लागू होने के साथ ही उसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है, जो आमतौर पर लंबी प्रक्रिया होती है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस नीति से राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

घूसखोर डिप्टी कलेक्टर रंगेहाथ पकड़ा तो लोगों ने पटाखे फोड़ मनाया जश्न

FAQ

नई उद्योग नीति में ग्रीन उद्यमों को कैसे प्रोत्साहित किया जाएगा?
ग्रीन उद्यमों के लिए जल और ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिए अनुदान, पर्यावरणीय प्रोजेक्ट्स के लिए समर्थन, और ग्रीन हाइड्रोजन एवं कम्प्रेस्ड बायोगैस के लिए विशेष प्रोत्साहन दिए जाएंगे।
सेवा क्षेत्र को पहली बार क्यों शामिल किया गया है?
सेवा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति में इंजीनियरिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, पर्यटन, मनोरंजन और स्वास्थ्य सेवाओं जैसी गतिविधियों को शामिल किया गया है, ताकि राज्य की आर्थिक विविधता बढ़ सके।
विकासखंडों के वर्गीकरण से क्या लाभ होगा?
राज्य को तीन समूहों में बांटने से विकासशील क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। इसके तहत समूह 1 को 100% और सेवा क्षेत्र के लिए 150% तक का स्थायी पूंजी निवेश प्रोत्साहन मिलेगा।

 

स्कूल में पटाखा ले जाना पड़ा भारी, प्राचार्य ने कर दी बच्चे की ऐसी हालत

cg news in hindi chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update cg news update Chhattisgarh news today CG News chhattisgarh news channel cg news today बीजेपी सरकार Chhattisgarh News