/sootr/media/media_files/2024/11/16/l8UjTbsHTin1EvdnS96Y.jpg)
इनसेट में रिश्वत लेते पकड़े गए डिप्टी कलेक्टर टेकराम माहेश्वरी । जश्न मनाए जाने वाली इमेज प्रतीकात्मक है।
Bemetara SDM Reached Jail : बेमेतरा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रिश्वतखोर डिप्टी कलेक्टर ( प्रभारी एसडीएम) के गिरफ्तार होने से लोग जश्न मनाने लगे। जिले के साजा में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) रायपुर की टीम ने एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर टेकराम माहेश्वरी को 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई में उनके साथ एक होम गार्ड सिपाही भी पकड़ा गया था। वह रिश्वत देने वाले और एसडीएम के बीच मीडियेटर का काम कर रहा था।
गिरफ्तार होंगे पूर्व CM भूपेश बघेल ! थाने में FIR दर्ज
लोगों ने पटाखा फोड़कर मनाया जश्न
एसीबी ने गुरुवार देर रात दस्तावेज कार्रवाई पूरी कर ली। शुक्रवार को आरोपी एसडीएम और होम गार्ड सिपाही को बेमेतरा जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसडीएम की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया।
LIC Policy का ऐसे भी लिया जाता फर्जी क्लेम , चाचा-भतीजे की जोड़ी पकड़ी
इलाके के लोगों का कहना है कि एसडीएम टेकराम माहेश्वरी काम के बदले पैसे मांगने के लिए कुख्यात थे। इससे पहले वे कई विवादों में फंसे थे। अक्टूबर में साजा के शासकीय कॉलेज के छात्र धरने पर बैठे थे, और माहेश्वरी ने छात्राओं से बातचीत के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था।
कलेक्टर से पहले ही दी थी चेतावनी
टेकराम माहेश्वरी को इसी माह काम में लापरवाही के चलते कलेक्टर ने शो-कॉज नोटिस दिया था। तीन महीने पहले बेमेतरा के तत्कालीन कलेक्टर रणबीर शर्मा ने उन्हें साजा एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी थी।
पूर्व मंत्री अग्रवाल के राइट हैंड पांडेय के भाई-भतीजे निकले 420 ...जेल
FAQ
शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर दो दिन चला बुलडोजर, तब हट सका कब्जा