होली में मुखौटे पहनकर घर से बाहर निकलने पर पुलिस ने बैन लगाया है। मुखौटे पहनकर घर से बाहर निकलने पर पुलिस सीधे गिरफ्तार करेगी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने दुर्ग जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 30 दुकानों से 3000 से अधिक मुखौटे जब्त किए हैं।
ये खबर भी पढ़िए...CM के क्षेत्र का हाल...कंपनियों को ₹1 किलो टमाटर बेचने को मजबूर किसान
पुलिस ने यह कार्रवाई BNSS की धारा 106 के तहत की है। मुखौटे पहनकर लूट, छीना-झपटी और महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने कहा कि असामाजिक तत्व मुखौटे पहनकर अपराध कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़िए...मूणत सेक्स सीडी केस में भूपेश बघेल को नहीं छोड़ रही CBI... पहुंची कोर्ट
मुखौटा बेचने पर भी बैन
इसलिए दीपका नगर क्षेत्र में दुकानदारों को मुखौटा बेचने से मना किया गया है। मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि मुखौटे बेचने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोरबा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर मुखौटा पहनकर न घूमें। किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
ये खबर भी पढ़िए...
मास्टर्स लीग टी 20 का सेमी फाइनल आज , ये है पार्किंग-रूट की व्यवस्था
CG Vyapam Vacancy: परीक्षाओं का सिलसिला शुरू... कई पदों पर निकली भर्ती