विदेश से एमबीबीएस और फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) पास करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर! छत्तीसगढ़ में इंटर्नशिप के लिए 651 सीटें उपलब्ध हैं। प्रदेश के 15 सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में कुल 870 सीटें हैं, जिनमें से पहले दौर में 223 सीटें आवंटित हुईं और 219 छात्रों ने दाखिला लिया। अब बाकी सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें... NEET-PG 2023 की काउंसलिंग के लिए पात्रता प्रतिशत को घटाकर शून्य किया, क्या यह मेडिकल शिक्षा के साथ है खिलवाड़?
आवेदन और शेड्यूल
आवेदन की अंतिम तिथि: 16 जून 2025
च्वॉइस फिलिंग: 16 जून तक
दूसरा राउंड रजिस्ट्रेशन: 4 से 14 अप्रैल 2025
शुल्क: छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए 11,000 रुपये, अन्य राज्यों के लिए 26,000 रुपये
स्टायपेंड: 15,600 रुपये प्रतिमाह (1 साल में कुल 1.87 लाख रुपये से अधिक)
ये खबर भी पढ़ें... मेडिकल कॉलेज ने 10 लाख की मशीनों को सुधरवाने में खर्च किए 10 करोड़,फिर भी बंद पड़े उपकरण
कॉलेजों में सीटों की स्थिति
नए मेडिकल कॉलेजों में सीटें ज्यादा खाली हैं, जबकि पुराने कॉलेजों में कम। कुछ प्रमुख कॉलेजों में खाली सीटें
रावतपुरा: 150
बालाजी: 145
कांकेर: 118
अभिषेक: 100
महासमुंद: 61
कोरबा: 59
शंकराचार्य: 09
रिम्स: 08
जगदलपुर: 01
ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh | मेडिकल कॉलेज का कारनामा, 10 लाख की मशीनें सुधरवाने में खर्चे 10 करोड़
जरूरी दस्तावेज
FMGE सर्टिफिकेट या स्कोर कार्ड
छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र
50 रुपये के स्टांप पर शपथ पत्र
ये खबर भी पढ़ें... मेडिकल कॉलेज में 150 संविदा पदों पर भर्ती
इसलिए यह अवसर है खास
रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान विदेशों में एमबीबीएस करने वाले छात्रों को इंटर्नशिप में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने नियमों में ढील देकर इन छात्रों को भारत में इंटर्नशिप की अनुमति दी। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मानिक चटर्जी और कैंसर सर्जन डॉ. युसूफ मेमन ने इसे NMC का सराहनीय कदम बताया। इंटर्नशिप पूरी होने के बाद छात्र छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल (CGMC) में रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
ऐसे करें आवेदन
डीएमई कार्यालय ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए नया शेड्यूल जारी किया है। इच्छुक छात्र DME की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें। यह मौका उन छात्रों के लिए सुनहरा है जो अपने मेडिकल करियर को नई दिशा देना चाहते हैं।
विदेश से एमबीबीएस पास | विदेश से MBBS पास छात्रों के लिए सुनहरा मौका | एमबीबीएस पास छात्रों के लिए 651 इंटर्नशिप सीटें खाली | passed MBBS from abroad | Golden opportunity for MBBS passed from abroad | 651 internship seats vacant for passed MBBS from abroad