/sootr/media/media_files/2025/04/16/To548hq6mx9MQqHEID7V.jpg)
Action Against Illegal liquor : अवैध महुआ शराब की बिक्री की शिकायत मिलने से नाराज कलेक्टर ने गनियारी तहसीलदार को अवैध शराब बेचने वालों के घर तोड़ने का आदेश दे दिया है। कलेक्टर ने कहा कि जो बार-बार चेतावनी देने के बाद भी शराब बेचना बंद नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि रेत और मुरुम का अवैध उत्खनन तेजी से हो रहा है।
ये खबर भी पढ़िए....राजधानी में थाने के अंदर ASI की कॉलर पकड़ी, ढाबे के विवाद पर हंगामा
टीम बनाकर सभी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जाता है कि मंगलवार को घुटकू और गनियारी के ग्रामीण अवैध शराब और रेत बिकने की शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे थे। लोफंदी में महुआ की अवैध शराब पीने से 9 लोगों की मौत के कुछ दिन बाद फिर से क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री शुरू हो गई है।
ये खबर भी पढ़िए....Wakf Board को लगा 500 करोड़ का चूना... मोदी के नए कानून से हुआ खुलासा
तहसीलदार को फटकार
ग्रामीणों की शिकायत के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने गनियारी तहसीलदार श्रद्धा सिंह को फोन कर कहा कि पहले से ही आदेश दे रखा है, चेतावनी देने के बावजूद जो लोग नहीं मान रहे हैं, उनका घर क्यों नहीं तोड़ दिया जा रहा है? कलेक्टर ने तहसीलदार को लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ये खबर भी पढ़िए....मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, आंधी-तूफान के साथ होगी जोरदार बारिश
FAQ
ये खबर भी पढ़िए....Axis Bank के खिलाफ FIR दर्ज... नगर निगम ने की शिकायत
CG News | cg news hindi | cg news update | cg news today | अवैध शराब का धंधा | अवैध शराब कारोबार | अवैध शराब बिक्री मामला