नक्सलवाद खत्म करने के लिए सरकार के पास सिर्फ 365 दिन बाकी है। दरअसल, केंद्र और राज्य सरकार का वादा है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद प्रदेश से खत्म कर देंगे। अब 365 दिनों का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि बीते एक साल 3 महीने में 350 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं।
यह खबर भी पढ़ें....जेल में हो रही संस्कृत की पढ़ाई ,मंत्र और श्लोक सीख रहे हैं बंदी
इस बयान के मुताबिक प्रदेश में लगभग हर दिन 1 नक्सली मारा जा रहा है। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि अब जो मुठभेड़ हो रही हैं, वो वहां हो रही हैं जहां फोर्स नहीं जा पाती थी, नक्सलियों के कोर एरिया में ऑपरेशन हो रहे हैं। 4 अप्रैल की शाम प्रदेश में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं। उन्हें सरकार अपनी नई नक्सल नीति के बारे में बताएगी, क्या है इस पॉलिसी में और कैसे 365 दिन में खत्म होगा नक्सलवाद जानिए इस रिपोर्ट में।
यह खबर भी पढ़ें....जेल में हो रही संस्कृत की पढ़ाई ,मंत्र और श्लोक सीख रहे हैं बंदी
टैंक जैसी व्हीकल खरीदेगी सरकार
प्रदेश में एंटीनक्सल ऑपरेशन में फोर्स को मजबूत करने WHAP (व्हील्ड आर्म्ड प्लेटफॉर्म) व्हींकल सरकार खरीदेगी। ताजा बजट सत्र में प्रदेश के गृह विभाग को इसका बजट मिला है। प्रदेश गृहमंत्री विजय शर्मा की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि नक्सल विरोधी अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए 14 करोड़ की लागत से एक विशेष डब्लूएचएपी वाहन खरीदा जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें....1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन
4 को आएंगे अमित शाह
देश के गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को रायपुर आएंगे। 5 को वो बस्तर के दंतेवाड़ा जा सकते हैं। बस्तर पंडुम कार्यक्रम का समापन, नक्सल ऑपरेशन को लेकर बैठक में वो शामिल हो सकते हैं। चर्चा है कि प्रदेश की सरकार अपनी एंटी नक्सल पॉलिसी भी अमित शाह को बताएगी। जिसमें नक्सलियों को पैसों की मदद, एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जमीन और प्राइवेट नौकरी देने जैसे नियम शामिल किए गए हैं।
यह खबर भी पढ़ें....MCB में बेलगाम अवैध खनन, प्रशासन की लापरवाही से गई दो जानें
CG Naxal Attack | CG Naxal News | cg naxal terror | Chhattisgarh Naxal | chhattisgarh naxal area | Chhattisgarh Naxalite | Chhattisgarh Naxalite active | Chhattisgarh Naxalite news | Chhattisgarh Naxalites | chhattisgarh naxal terror | नक्सलवाद का खात्मा | बस्तर में नक्सलवाद