42 डॉक्टर्स को संविदा पर रखेगी सरकार, बड़े हॉस्पिटलों में देंगे सर्विस

साय सरकार जल्द ही बड़े अस्पतालों में खास सुविधा देने जा रही है। दरअसल, सरकार ने 42 डॉक्टर संविदा पर रखे हैं। इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
government hire 42 doctors on contract services in big hospitals
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

चिकित्सक सुविधा को बेहतर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार जल्द ही बड़े अस्पतालों में खास सुविधा देने जा रही है। दरअसल, सरकार ने 42 डॉक्टर संविदा पर रखे हैं। इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। ये डॉक्टर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में काम करेंगे।

तुम इंटरनेट पर पोर्न देखती हो न... ऐसे फंसी 12वीं की स्टूडेंट


इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों और चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर रायपुर संभाग के शासकीय अस्पतालों में 6 चिकित्सा अधिकारियों, बिलासपुर संभाग में 12 चिकित्सा अधिकारियों, सरगुजा संभाग में 5 चिकित्सा अधिकारियों, बस्तर संभाग में 6 चिकित्सा अधिकारियों के साथ दुर्ग संभाग में 6 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने मंगलवार को इन संविदा चिकित्सा अधिकारियों की पद स्थापना के आदेश जारी किए गए हैं। इन डॉक्टरों को संबंधित जिले के विभिन्न ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला चिकित्सालयों में पदस्थ किया गया है।

New Year Party में आप भी पिएं छोटे-छोटे पेग, जानिए वजह

इसमें स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स भी शामिल 

विशेषज्ञ चिकित्सकों (संविदा) के जारी आदेश में डॉ. अमिताभ लालजी साहू, जिला अस्पताल बेमेतरा, डॉ. क्षमा चोपड़ा, जिला अस्पताल कबीरधाम, डॉ. निकिता खेस, जिला अस्पताल जांजगीर, डॉ. अनु आनी जॉन, जिला अस्पताल मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, डॉ शोएब खान जिला अस्पताल पंडरी रायपुर, डॉ नील माधव गवेल, जिला अस्पताल रायगढ़ व डॉ महिमा निधि जॉर्ज शास. चिकित्सा महाविद्यालय जिला रायगढ़ में पदस्थापना की गई है।

डीएपी खाद 200 रुपए बोरी हो सकती है महंगी, जनवरी से सब्सिडी होगी खत्म


इन संभागों में काम करेंगे मेडिकल अधिकारी

रायपुर संभाग में चिकित्सा अधिकारी(संविदा) के जारी आदेश में डॉ भारती ठाकुर, डॉ. हरिश चौधरी, डॉ अजीत कुमार पटेल, डॉ. ओजस्वी गौतम, डॉ अनूप कुमार मेहर, डॉ. शिवेन्द्र सिंह मरई शामिल हैं।

बिलासपुर संभाग के लिए जारी आदेश में डॉ. ऋषा जोगी, डॉ अरशद आलम, डॉ जीनत शेख, डॉ प्रतीक्षा सिंह, डॉ. लता गुप्ता डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ तेजस्विनी सोनी, डॉ. राजेश्वर प्रसाद कश्यप, डॉ. विरेन्द्र कुमार सार्वा, डॉ राजेन्द्र कुमार साहू, डॉ. सुयश आंचल, डॉ. अनुराग यादव, सरगुजा संभाग हेतु जारी आदेश में डॉ अभिषेक जायसवाल, डॉ. निहारिका कुशवाहा, डॉ. अंकिता बड़ा, डॉ आकांक्षा मिंज, डॉ. अनुराग सिंह यादव का नाम है।

दुर्ग संभाग के लिए चिकित्सा अधिकारी(संविदा) के जारी आदेश में डॉ. प्रखर जंघेल, डॉ. मुकेश कुमार वर्मा, डॉ नेहा रामटेके, डॉ अस्मिन निशा, डॉ शेमोन सिंह ठाकुर, डॉ. सूर्य प्रताप सिंह ठाकुर हैं।

बस्तर संभाग के लिए चिकित्सा अधिकारी(संविदा) के जारी आदेश में डॉ. प्रीति भवानी, डॉ. कविता नाग, डॉ. वैशाली साहू, डॉ. मेहुल पटेल, डॉ गिरधर गोपाल यादव व डॉ अतुल राज खटीक को पदस्थ किया गया है।

बीजेपी सांसद का वायरल वीडियो देखें , फोन पर कर दिया ऐसा.... काम

FAQ

छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए क्या कदम उठाए हैं?
छत्तीसगढ़ सरकार ने 42 डॉक्टरों को संविदा पर नियुक्त किया है, जो राज्य के विभिन्न जिलों के ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, और जिला अस्पतालों में काम करेंगे। इस कदम का उद्देश्य चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाना और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना है।
इन डॉक्टरों की नियुक्ति किस प्रकार के अस्पतालों में की गई है?
इन 42 डॉक्टरों को राज्य के विभिन्न ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, और जिला अस्पतालों में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, कुछ विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी नियुक्ति की गई है, जो जिला अस्पतालों में अपनी सेवाएं देंगे।
कौन से संभागों में चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है?
त्तीसगढ़ सरकार ने चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, दुर्ग और बस्तर संभागों में की है। इन संभागों में विभिन्न डॉक्टरों को नियुक्त किया गया है ताकि विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा सके और चिकित्सा क्षेत्र में सुधार हो सके।

 

 

 

Chhattisgarh Government government hospital chhattisgarh government doctors news chhattisgarh government doctor cg news hindi Government hospital in Chhattisgarh cg news update Chhattisgarh Government Employees CG News cg news today Government Hospitals