/sootr/media/media_files/2025/07/31/gps-attendance-app-chhattisgarh-vidhya-samiksha-kendra-the-sootr-2025-07-31-19-36-17.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़सरकारनेशिक्षाव्यवस्थामें पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के मकसद से विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) के तहत जीपीएस आधारित अटेंडेंसऐप (“CG Teacher Online Attendance App'') की टेस्टिंग शुरू की गई है। यह ऐप शिक्षकों की उपस्थिति, छात्र हाजिरी, अवकाश प्रबंधन और कक्षा संचालन को डिजिटल रूप से ट्रैक करने की सुविधा देगा।
पढ़ें: असिस्टेंट प्रोफेसर की सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू, 125 रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति
अटेंडेंस सुनिश्चित करने की कोशिशइस तरह के ऐप का प्रयोग मेडिकलकॉलेजों में फैकल्टी के अटेंडेंस और उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है। अब इसे स्कूलों में शिक्षकों के हाजिरी सुनिश्चित करने के लिए भी किए जाने की कोशिश है। इस जिले में किया गया प्रयोगगरियाबंद और जांजगीर जिले में पूर्व में भी विनोबा ऐप नाम कर ऐप का प्रयोग शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। रोलबेस्डलॉगिन की सुविधाइस ऐप में रोल-बेस्डलॉगिन की सुविधा है, इसके तहत उपयोगकर्ता को केवल उसकी भूमिका के अनुरूप ही इंटरफेस और विकल्प दिखाई देंगे। |
पढ़ें: मॉनसून में बेस्ट हैं छत्तीसगढ़ के ये टूरिस्ट स्पॉट, फैमिली के साथ जरूर बनाएं घूमने का प्लान
मोबाइल से लगेगी अटेंडेंस
शिक्षक अपनी अटेंडेंस मोबाइल के जरिए दर्ज करेंगे, जिसकी पुष्टि जीपीएसलोकेशन से की जाएगी और यह उपस्थिति केवल तभी मान्य होगी जब वे स्कूल परिसर के 100 मीटर के दायरे में होंगे। साथ ही, वे प्रतिदिन छात्र उपस्थिति दर्ज करने, छुट्टी या ऑन-ड्यूटी का अनुरोध भेजने का कार्य भी इसी माध्यम से कर सकेंगे।
पढ़ें: हिड़मा के गांव पूवर्ती में CRPF ने खोला अस्पताल, 24 घंटे मुफ्त इलाज की सुविधा
रिपोर्टिंग के साथ निगरानी की सुविधाप्रधानाध्यापक पूरे स्टाफ की उपस्थिति, अवकाश की स्थिति और कक्षा संचालन की निगरानी कर सकेंगे। वे ऐप से रिपोर्ट डाउनलोड कर सकेंगे, आवश्यक अलर्ट प्राप्त करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर नोटिस भी जारी कर सकेंगे। शिक्षा विभाग का दावा है कि यह डिजिटल निगरानी प्रणाली शिक्षकों की जवाबदेही और छात्रों की उपस्थिति को मजबूत बनाएगी। बता दे इस तरह का प्रयोग छत्तीसगढ़ के दो जिलों में पहले भी हुआ है। |
निशुल्क तैयार कराया गया ऐप
गरियाबंद जिले और जांजगीर जिले में युवा आईएएस आकाश छिकारा ने विनोबाऐपलांच करवाया था। इसे एक एनजीओ की मदद से निशुल्क रूप से तैयार करवाया गया था। मदद से फ्री में तैयार करवाया गया था।
50 मीटर की परिधि में एक्टिव होता है ऐपयह ऐप स्कूल के 50 मीटर की परिधि में ही आकर एक्टिव होता था। टीचर्स को स्कूल आकर विनोबाऐप के जरिए ही अपनी हाजिरी ऑनलाइन लगानी पड़ती थी। अफसरों को मिलेगी सटीक जानकारीजिससे जिला मुख्यालय में बैठे अधिकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करते थे । |
पढ़ें: अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई,5 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त,700 घनमीटर अवैध भंडारण का भी खुलासा
ऐप से अंटेंडेंस लगाना जरूरी
ऐप की उपयोगिता को देखते हुए जांजगीर कलेक्टर जन्मेजयमहोबे ने भी शिक्षकों के लिए इसी ऐप के जरिए अटेंडेंस लगाना अनिवार्य कर दिया है। इसके माध्यम से शिक्षकों को उपस्थित नहीं लगाने पर उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा।
“CG Teacher Online Attendance App”
CG Teacher Online Attendance App”
CG Teacher Online Attendance App
cg teacher | “CG Teacher Online Attendance App” | attendence | Chhattisgarh News | online attendance | CG News | छत्तीसगढ़ के स्कूलों में एप से लगेगी अटेंडेंस | स्कूल शिक्षा विभाग | छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज