/sootr/media/media_files/2025/01/01/53wiX8u2gmNk3fO9agbU.jpg)
Hembati Nag met PM Narendra Modi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित हेमबती नाग ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने इस मुलाकात का वीडियो शेयर किया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की बिटिया हेमबती को उनकी उपलब्धियों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अपने हाथों से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया था।
कांग्रेस के लिए अच्छी खबर, घर वापसी के लिए नेताओं की लंबी लाइन
ओलंपिक में हुनर दिखाना चाहती हैं हेमबती
हेमबती ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर कहा था कि मैं जूडो में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लाई और आगे अब मैं ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम रोशन करना चाहती हूं। इस मुलाकात का वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का। फिर देखना फिजूल है कद आसमान का।
एलन मस्क की टेस्ला के नाम कैथरीन करोड़ों लेकर भागी, कंपनी का एप बनाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तर की होनहार बेटी, राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार - 2024 से सम्मानित हेमबती नाग से स्नेहिल संवाद कर बिटिया का उत्साहवर्धन किया है। सीएम ने लिखा कि बिटिया ने अपनी इस उपलब्धि से समस्त प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है और उसका लक्ष्य ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करना है। मां दंतेश्वरी से बिटिया हेमबती नाग के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
कांग्रेस के लिए अच्छी खबर, घर वापसी के लिए नेताओं की लंबी लाइन
BJP महिला नेता निकली फ्रॉड, 68 महिलाओं से ऐसे ठग लिए 28 लाख रुपए
देखें वीडियो...
छत्तीसगढ़ के बस्तर से आने वालीं राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार - 2024 से सम्मानित हेमबती नाग ने की PM मोदी से मुलाकात...#Chhattisgarh #CGNews #Judo #PMModi #NarendraModi #HembatiNaag #TheSootr @narendramodi pic.twitter.com/FItzNNxNBP
— TheSootr (@TheSootr) January 1, 2025
FAQ