CG आरक्षक भर्ती के नतीजों पर बवाल, हाईकोर्ट पहुंचे सैकड़ों अभ्यर्थी, बैज बोले- 139 अंक वाले चुन गए, 143 वाले बाहर!

छत्तीसगढ़ में हाल ही में घोषित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजों को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। चयन में असफल हुए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने चयन प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए गुरुवार को बिलासपुर हाईकोर्ट का रुख किया।

author-image
Harrison Masih
New Update
hhattisgarh-police-bharti-result-controversy-hc-petition the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ में हाल ही में घोषित पुलिस आरक्षक भर्ती के नतीजों को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। चयन में असफल हुए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने घोषित परिणामों में खामियों का आरोप लगाते हुए गुरुवार को बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही, प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैज ने इस भर्ती में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार को घेरा है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: PET और ट्रेड टेस्ट के नतीजे जारी, ऐसे देखें अपना स्कोरकार्ड

हाईकोर्ट में याचिका और अभ्यर्थियों के आरोप

सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी बिलासपुर हाईकोर्ट पहुंचे और उन्होंने न्यायालय से मांग की है कि मामले की जांच  होने तक सरकार द्वारा नियुक्ति आदेश जारी न किए जाएं। अभ्यर्थियों का आरोप है कि एक ही कैटेगरी (जैसे सामान्य या ओबीसी) में कम अंक पाने वाले उम्मीदवारों का चयन हो गया है, जबकि उनसे ज्यादा प्राप्तांक वाले उम्मीदवारों का चयन नहीं हुआ है। ऐसे मामले कई जिलों में सामने आए हैं।

कई जिलों में एक ही अभ्यर्थी का नाम सामान्य वर्ग (General) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) दोनों की प्रतीक्षा सूची (Waiting List) में शामिल किया गया है, जो कि भर्ती नियमों का उल्लंघन है। अभ्यर्थियों ने इन सभी अनियमितताओं को लेकर हाईकोर्ट से विस्तृत जाँच की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ कांस्टेबल भर्ती: आरक्षक चालक व ट्रेडमैन लिए आज से ट्रेड टेस्ट शुरू, तीन दिनों तक चलेगी परीक्षा

ऐसे समझें पूरी खबर 

छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती रिजल्ट पर बवाल। सैकड़ों अभ्यर्थी बिलासपुर हाईकोर्ट पहुंचे।

अभ्यर्थियों का दावा है कि एक ही कैटेगरी में कम अंक पाने वालों का चयन हुआ है, जबकि ज्यादा अंक वाले चयनित नहीं हो पाए।

PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने इसे घोटाला बताया और कहा कि 143 अंक वाले बाहर हैं, जबकि 139 अंक वाले चयनित हो गए हैं।

कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि लिखित परीक्षा के अंक सार्वजनिक हैं, लेकिन शारीरिक परीक्षा और कुल प्राप्तांक क्यों जारी नहीं किए गए।

अभ्यर्थी हाईकोर्ट से मामले की जांच होने तक पुलिस आरक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी न करने की मांग कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती: फिजिकल टेस्ट पास करने वालों की सूची जारी,अब होगी लिखित परीक्षा

कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के गंभीर आरोप

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इस भर्ती को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया इस भर्ती में बड़ा घोटाला हुआ है, जिसका प्रमाण चयन सूची में स्पष्ट दिख रहा है।

एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर के 33 अभ्यर्थी सामने आए हैं और सभी चयनित कर लिए गए। एक अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में सिर्फ 39 अंक मिले थे, फिर भी वह चयनित हो गया है। बैज ने तर्क दिया फिजिकल टेस्ट का अधिकतम अंक 100 है, यदि उसे पूरा 100 भी मिलता है, तो कुल अंक 139 होंगे, लेकिन 143 अंक पाने वाले अभ्यर्थी का चयन नहीं हुआ।

बैज ने सवाल उठाया: “लिखित परीक्षा के अंक सार्वजनिक किए गए, तो शारीरिक परीक्षा के अंक क्यों नहीं? दोनों का संयुक्त मेरिट क्यों नहीं जारी हुआ? सरकार युवाओं के सपनों से खिलवाड़ कर रही है।”

दीपक बैज ने आरोप लगाया कि "सरकार भर्ती परीक्षा में घोटाले कर युवाओं के सपने बेच रही है" और उन्होंने पुलिस आरक्षक के अलावा फॉरेस्ट आरक्षक, RI (राजस्व निरीक्षक) परीक्षा सहित अनेकों परीक्षाओं में भी भाजपा सरकार पर घपले करवाने का आरोप लगाया है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : व्यापम ने जारी किए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

बिलासपुर हाईकोर्ट कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती रिजल्ट छत्तीसगढ़ कांस्टेबल भर्ती आरक्षक भर्ती रिजल्ट पर बवाल
Advertisment