गृहमंत्री पुलिस पदक की घोषणा, 181 जांबाजों को मिलेगा सम्मान

केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री पुलिस पदक की घोषणा के तहत इस बार सबसे अधिक पदक छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों और जवानों को दिए जाएंगे।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Home Minister announces Police Medal 181 brave soldiers honored
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री पुलिस पदक की घोषणा के तहत इस बार सबसे अधिक पदक छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों और जवानों को दिए जाएंगे। प्रदेश के 181 पुलिसकर्मी, जिनमें वरिष्ठ अधिकारी, निरीक्षक, उप निरीक्षक, एएसआई, हवलदार, और आरक्षक शामिल हैं, इस पदक से सम्मानित होंगे। 

प्रमुख अधिकारियों में एडीजी विवेकानंद सिन्हा, एसपी विजय पांडे, और एसपी आई के एलेसेला जैसे अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं। इन अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा और विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उनके योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।

90 रुपए के नमक से बन रही 1300 की खाद, धान के कटोरे में नई आफत

रमन सरकार में 2 बार कांग्रेस दे चुकी मात, इस बार किसकी हो सकती है जीत

आईजी अमरेश मिश्रा सहित इन्हें मिलेगा सम्मान

इस सम्मान का विशेष हिस्सा यह है कि छत्तीसगढ़ के कई जवानों को विशेष रूप से कांकेर नक्सल मुठभेड़ में योगदान के लिए पदक से सम्मानित किया जा रहा है। इस मुठभेड़ में पुलिस बल द्वारा नक्सलियों का सफलतापूर्वक सामना किया गया था, जो प्रदेश में शांति बहाली और सुरक्षा को बनाए रखने के प्रयासों में मील का पत्थर साबित हुआ।

इसके अतिरिक्त, छत्तीसगढ़ के आईजी अमरेश मिश्रा, जिन्हें एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) में उत्कृष्ट इन्वेस्टिगेशन कार्य के लिए पहचाना गया है, भी इस सम्मान के हकदार बनेंगे। साथ ही, सब-इंस्पेक्टर अजय सिन्हा को भी इन्वेस्टिगेशन में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा।

इस ऐलान से न केवल इन बहादुर पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों को भी सम्मान और प्रेरणा मिलेगी।

ट्रेन में हो रही थी गांजे की तस्करी, 4 पुलिसकर्मी समेत 6 गिरफ्तार

Bye-Election 2024 | CG में जंग सुनील सोनी V/s आकाश शर्मा नहीं, बल्कि बृजमोहन V/s कांग्रेस !

Chhattisgarh News CG News छत्तीसगढ़ chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today गृहमंत्री पुलिस पदक गृहमंत्री पुलिस पदक की घोषणा Home Minister Police Medal