छत्तीसगढ़ के राइस-मिल में लगी भीषण आग, चारों ओर धुआं ही धुआं

Balodabazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में MA फूड प्रॉडक्ट्स राइस मिल भीषण आग लग गई। राइस मिल में रखे करीब 2 लाख 25 हजार बारदाने जलकर राख हो गए।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Huge fire breaks out Chhattisgarhs rice mill Balodabazar the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में MA फूड प्रॉडक्ट्स राइस मिल भीषण आग लग गई। राइस मिल में रखे करीब 2 लाख 25 हजार बारदाने जलकर राख हो गए, जिससे राइस मिल संचालक को करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है।

मामला सिमगा थाना क्षेत्र के चंदेरी गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक जब आग लगी तो उस वक्त मालिक अजय सचदेवा राइस मिल के अंदर अपने ऑफिस में अकेले थे। इसी वक्त अचानक आग लगी। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फायरब्रिगेड की टीम पिछले 6 घंटे से आग बुझाने में जुटी है।

Axis Bank के खिलाफ FIR दर्ज... नगर निगम ने की शिकायत

6 घंटे से आग बुझाने में जुटी टीम

राइस मिल संचालक ने बताया कि उन्होंने फौरन फायरब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सिमगा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घंटों की कोशिशों के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। फायरब्रिगेड की 5 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

उन्होंने बताया कि मिल के स्टोर एरिया में बारदाना और अन्य सामग्री के कारण आग तेजी से फैली है। करीब 50 लाख का बारदाना जला है। इसके साथ ही अन्य सामग्रियां जल गई हैं, जिसे मिलाकर करीब 1 करोड़ का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी है, इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है।

नई रेल लाइन के लिए जमीन की खरीदी-बिक्री पर लगी रोक, प्रशासन का आदेश

स्थानीय निवासियों को सांस लेने में दिक्कत

वहीं इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि राइस मिल में लगी आग से पूरा इलाका धुएं से ढंक गया। स्थानीय निवासियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। राहगीर और अन्य लोगों ने तेज धुआं उठता देखकर राइस मिल गए थे, जहां उन्होंने मिल संचालक को जानकारी दी।

सिगमा एसडीएम अंशुल वर्मा ने बताया कि फायरब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। आग लगने की वजह को लेकर जांच की जा रही है। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा, कितने का नुकसान हुआ है।

टाइफाइड का इंजेक्शन लगाते ही मुंह से निकलने लगा झाग... 10 मिनट में मौत

FAQ

बलौदाबाजार जिले में किस स्थान पर राइस मिल में भीषण आग लगी और कितने बारदाने जलकर राख हो गए?
यह घटना सिमगा थाना क्षेत्र के चंदेरी गांव की है, जहां MA फूड प्रॉडक्ट्स राइस मिल में आग लग गई। इस आग में करीब 2 लाख 25 हजार बारदाने जलकर राख हो गए।
आग लगने से राइस मिल संचालक को कितना नुकसान हुआ और आग पर काबू पाने में कौन जुटा हुआ है?
राइस मिल संचालक को करीब 1 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसमें लगभग 50 लाख का बारदाना जल गया। आग पर काबू पाने के लिए फायरब्रिगेड की 5 गाड़ियाँ पिछले 6 घंटे से प्रयासरत हैं।
स्थानीय निवासियों को आग के कारण किस प्रकार की परेशानी हुई और प्रशासन की क्या प्रतिक्रिया रही?
आग के कारण पूरे इलाके में धुआँ फैल गया, जिससे स्थानीय निवासियों को सांस लेने में दिक्कत हुई। सिगमा एसडीएम अंशुल वर्मा ने बताया कि आग की वजह की जांच की जा रही है और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

 

 

 

 

यूनिवर्सिटी में 159 हिंदू छात्रों में पढ़ाई नमाज...हटाए गए 12 अधिकारी

 

CG News | cg news update | cg news today | balodabazar | baloda bazar news

baloda bazar news balodabazar राइस मिल बलौदाबाजार cg news today cg news update CG News छत्तीसगढ़