छत्तीसगढ़ के राइस-मिल में लगी भीषण आग, चारों ओर धुआं ही धुआं
Balodabazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में MA फूड प्रॉडक्ट्स राइस मिल भीषण आग लग गई। राइस मिल में रखे करीब 2 लाख 25 हजार बारदाने जलकर राख हो गए।
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में MA फूड प्रॉडक्ट्स राइस मिल भीषण आग लग गई। राइस मिल में रखे करीब 2 लाख 25 हजार बारदाने जलकर राख हो गए, जिससे राइस मिल संचालक को करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है।
मामला सिमगा थाना क्षेत्र के चंदेरी गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक जब आग लगी तो उस वक्त मालिक अजय सचदेवा राइस मिल के अंदर अपने ऑफिस में अकेले थे। इसी वक्त अचानक आग लगी। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फायरब्रिगेड की टीम पिछले 6 घंटे से आग बुझाने में जुटी है।
राइस मिल संचालक ने बताया कि उन्होंने फौरन फायरब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सिमगा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घंटों की कोशिशों के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। फायरब्रिगेड की 5 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
उन्होंने बताया कि मिल के स्टोर एरिया में बारदाना और अन्य सामग्री के कारण आग तेजी से फैली है। करीब 50 लाख का बारदाना जला है। इसके साथ ही अन्य सामग्रियां जल गई हैं, जिसे मिलाकर करीब 1 करोड़ का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी है, इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है।
वहीं इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि राइस मिल में लगी आग से पूरा इलाका धुएं से ढंक गया। स्थानीय निवासियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। राहगीर और अन्य लोगों ने तेज धुआं उठता देखकर राइस मिल गए थे, जहां उन्होंने मिल संचालक को जानकारी दी।
सिगमा एसडीएम अंशुल वर्मा ने बताया कि फायरब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। आग लगने की वजह को लेकर जांच की जा रही है। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा, कितने का नुकसान हुआ है।
बलौदाबाजार जिले में किस स्थान पर राइस मिल में भीषण आग लगी और कितने बारदाने जलकर राख हो गए?
यह घटना सिमगा थाना क्षेत्र के चंदेरी गांव की है, जहां MA फूड प्रॉडक्ट्स राइस मिल में आग लग गई। इस आग में करीब 2 लाख 25 हजार बारदाने जलकर राख हो गए।
आग लगने से राइस मिल संचालक को कितना नुकसान हुआ और आग पर काबू पाने में कौन जुटा हुआ है?
राइस मिल संचालक को करीब 1 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसमें लगभग 50 लाख का बारदाना जल गया। आग पर काबू पाने के लिए फायरब्रिगेड की 5 गाड़ियाँ पिछले 6 घंटे से प्रयासरत हैं।
स्थानीय निवासियों को आग के कारण किस प्रकार की परेशानी हुई और प्रशासन की क्या प्रतिक्रिया रही?
आग के कारण पूरे इलाके में धुआँ फैल गया, जिससे स्थानीय निवासियों को सांस लेने में दिक्कत हुई। सिगमा एसडीएम अंशुल वर्मा ने बताया कि आग की वजह की जांच की जा रही है और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।