2 सेकंड की झपकी ने जिंदगी भर सुला दिया... कार पलटने से पति-पत्नी की मौत

Chhattisgarh Road Accident : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Husband and wife die when their car overturns korba
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Road Accident : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। यह घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के लखनपुर की है, जहां बीती रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटने से पति-पत्नी की जान चली गई।

ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों के गढ़.... बस्तर के राजमहल में 135 साल बाद गूंजेगी शहनाई

झपकी आने से हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी पति चला रहा था। अचानक उन्हें झपकी आई, जिसके चलते यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक प्रगति नगर बी टाईप 277, दीपका में रहने वाले एसएन चतुर्वेदी और उसकी पत्नी रामकली चतुर्वेदी कार से पारिवारिक कार्यक्रम में गृह ग्राम रीवा गए थे।

 

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में 24 घंटे खुले रहेंगे मॉल और दुकान... लागू हुआ नया नियम

रीवा जा रहे थे पति-पत्नी

वहां से वापस आ रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। मृतक एसएन चतुवेदी SECL दीपका में डम्फर आपरेटर थे। मृतकों के तीन बच्चे हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। उनके भी बच्चे हैं. पोस्टमार्टम के बाद रीवा में पति-पत्नी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...पत्रकार मुकेश चंद्राकर के नाम 50000 रुपए फैलोशिप..ठेकेदार ने ली थी जान

FAQ

सड़क हादसे में किनकी मृत्यु हुई और वे कहाँ के निवासी थे?
सड़क हादसे में एस.एन. चतुर्वेदी और उनकी पत्नी रामकली चतुर्वेदी की मृत्यु हुई। वे प्रगति नगर बी टाइप 277, दीपका, कोरबा के निवासी थे।
हादसे का कारण क्या था?
हादसे का कारण गाड़ी चलाते समय एस.एन. चतुर्वेदी को झपकी आना था, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

 

ये खबर भी पढ़िए...350 करोड़ रुपए का DMF घोटाला... गांवों के विकास के लिए दिया था फंड

 

cg news update Road Accident CG News 2 killed in road accident 2 road accidents Korba 2 People Died In Road Accident cg news today