IAS IPS Transfer : सूरजपुर कांड पर CM का एक्शन, SP के बाद कलेक्टर बदला

IAS IPS Transfer List : सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास को जशपुर भेज दिया गया है। एस जयवर्धन नए कलेक्टर बनाये गए हैं। सरकार ने  मंगलवार को  प्रशासनिक मशीनरी में बड़ा बदलाव किया है।

Advertisment
author-image
Arun tiwari
New Update
Chhattisgarh IAS IPS Transfer List the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IAS IPS Transfer List : सीएम विष्णुदेव साय ने सूरजपुर कांड पर कड़ा एक्शन लिया है। देर रात एसपी को हटाने के बाद कलेक्टर को भी बदल दिया गया। सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास को जशपुर भेज दिया गया है। एस जयवर्धन नए कलेक्टर बनाये गए हैं।  सरकार ने  मंगलवार को  प्रशासनिक मशीनरी में बड़ा बदलाव किया है। सूरजपुर, जशपुर और मोहला-मानपुर के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। 

तमन्ना भाटिया ED के चंगुल में फंसीं, IPL मैच में बेटिंग एप प्रमोशन केस

जनसंपर्क में ips की जगह ias 

सरकार ने जनसंपर्क विभाग से आईपीएस की पदस्थापना को खत्म करते हुए वहां आईएएस बिठा दिया है। भूपेश सरकार ने जनसंपर्क में आईपीएस अफसर को बिठाया था। साय सरकार ने आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को जनसंपर्क आयुक्त नियुक्त किया था। अब उनकी जगह आईएएस रवि मित्तल को जनसंपर्क विभाग का नया आयुक्त बना दिया गया है। 

बेटे को MBBS डॉक्टर बनाने फर्जी NRI रिश्तेदार बनाए ,एडमिशन होगा निरस्त

इनकी पदस्थापना में फेरबदल

कवर्धा के लोहारीडीह कांड के बाद कलेक्टर पद से हटाए गए जनमेजय महोबे को नान के एमडी के बाद महिला-बाल विकास के डायरेक्टर का प्रभार भी सौंपा है। सूची के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एमडी आईएएस जगदीश सोनकर को  उपसचिव के रूप में मंत्रालय में भेजा गया है।  

एक्टिव हुआ साइक्लोन 'दाना', 48 घंटे तक जमकर बरसेंगे बादल

उनका एमडी का प्रभार विजय दयाराम के. को सौंपा गया है। इसी तरह, सूरजपुर के कलेक्टर रोहित व्यास को हटाकर जशपुर का कलेक्टर बनाया गया है। सूरजपुर कलेक्टर के तौर पर एस जयवर्धन को भेजा गया है। जयवर्धन मोहला-मानपुर कलेक्टर थे, उनकी जगह तूलिका प्रजापति को पदस्थ किया गया है। इस फेरबदल में 10 आईएएस अफसर प्रभावित हुए हैं।

छत्तीसगढ़ में नहीं बिकेगा चिकन- मटन , विष्णुदेव सरकार ने जारी किया आदेश

देखें लिस्ट...

cg news hindi Chhattisgarh IAS IPS Transfer cg news update IAS IPS Transfer News CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today IAS IPS TRANSFER cg news in hindi