छत्तीसगढ़ को मिले 3 आईएएस, होम स्टेट की पूर्वा को झारखंड कैडर

2024 बैच में छत्तीसगढ़ को 3 नए आईएएस अफसर मिले हैं। छत्तीसगढ़ की पूर्वा अग्रवाल को झारखंड कैडर मिला है। इस आवंटन में भारत के विभिन्न राज्यों में आईएएस अफसरों की तैनाती की गई है।

author-image
Arun Tiwari
New Update
New IAS posted in CHHATTISHGARH

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAIPUR. डीओपीटी ने 2024 बैच के 179 अफसरों को कैडर आवंटित किए हैं। छत्तीसगढ़ को तीन नए आईएएस मिले हैं। जबकि होम स्टेट की एक आईएएस को झारखंड कैडर आवंटित किया गया है। जिन अफसरों को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है उनमें तमिलनाडु के गोकुल आरके, तेलंगाना केवी यशवंत नायक और उत्तरप्रदेश के ईशांत जायसवाल शामिल हैं। 

होम स्टेट की पूर्वा को मिला झारखंड कैडर

इस आवंटन में एक भावनात्मक पहलू भी जुड़ा है। छत्तीसगढ़ की रहने वाली पूर्वा अग्रवाल को उनके होम स्टेट (गृह राज्य) छत्तीसगढ़ का कैडर नहीं मिल पाया है। उन्हें अब पड़ोसी राज्य झारखंड का कैडर आवंटित किया गया है। कैडर आवंटन के नियम और प्राप्तांक इसमें बहुत बड़ा रोल निभाते हैं। 

यह खबरें भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेंगे 8 नए IAS, 2024 बैच के 179 अफसरों को कैडर अलॉट

राजस्थान से आईएएस बने 21, सिर्फ 2 को ही मिल सका अपना स्टेट, बाकी 5 अन्य राज्यों से आए

छत्तीसगढ़ को मिले 3 IAS के मामले को ऐसे समझें

छत्तीसगढ़ को मिले 3 आईएएस: 2024 बैच में तीन नए IAS(Indian Administrative Service) अफसरों को छत्तीसगढ़ कैडर मिला, जिनमें गोकुल आरके, वी यशवंत नायक और ईशांत जायसवाल शामिल हैं।

पूर्वा अग्रवाल को झारखंड कैडर: छत्तीसगढ़ की आईएएस अफसर पूर्वा अग्रवाल को इस बार झारखंड कैडर दिया गया, जो एक अहम बदलाव है।

राजस्थान को मिले 7 नए आईएएस: राजस्थान को 2024 बैच में 7 नए आईएएस अफसर मिले, जिनमें से 2 राजस्थान मूल के हैं, बाकी अन्य राज्यों के हैं।

मध्य प्रदेश को 8 नए आईएएस: मध्य प्रदेश को भी 2024 बैच में 8 नए आईएएस अफसर मिलेंगे, जिनमें 3 अफसर राज्य से हैं, बाकी दूसरे राज्यों के हैं।

कैडर आवंटन में जोन आधारित प्रक्रिया: भारतीय आईएएस अधिकारियों का कैडर आवंटन जोन आधारित होता है, जिसमें अधिकारियों की प्राथमिकताओं और यूपीएससी अंकों को ध्यान में रखा जाता है।

राजस्थान और एमपी को मिले इतने आईएएस   

राजस्थान को 2024 बैच के 7 नए आईएएस मिले हैं। इनमें सिर्फ 2 आईएएस ही राजस्थान मूल के हैं, जबकि 5 अन्य आईएएस बाहरी राज्यों के रहने वाले हैं। सिविल सेवा परीक्षा 2024 के जरिए राजस्थान से 21 आईएएस चुने गए। इनमें से 19 चयनितों को राजस्थान से बाहर के राज्यों का कैडर मिला है।

इस परीक्षा से देशभर में 179 आईएएस चयनित हुए। मध्य प्रदेश को जल्दी ही 8 नए आईएएस मिलेंगे। इनमें 3 अधिकारी मप्र मूल के ही हैं,जबकि यहां के 7 अधिकारियों को दूसरे राज्यों में पदस्थ किया गया है। 

यह खबरें भी पढ़ें...

मसूरी में होगी एमपी के आईएएस अफसरों की ट्रेनिंग, SIR के चलते एमपी के 39 कलेक्टरों पर फंसा पेंच

आईएएस संतोष वर्मा पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिए संकेत

कैडर आवंटन के लिए बने 5 जोन

भारतीय सेवा के अधिकारियों को कैडर आवंटन जोन आधारित है। इसके लिए देश का पांच जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में सामान्य व आरक्षण आधार पर कैडर अलॉट किया जाता है। चयनित अधिकारियों से उनके पसंद के राज्य के नाम भी मांगे जाते हैं। लेकिन जोन आ​धारित आवंटन में चयनित अधिकारी की यूपीएससी परीक्षा में मिले प्राप्तांकों को भी आधार बनाया जाता है।

राजस्थान एमपी छत्तीसगढ़ Indian Administrative Service कैडर आवंटन छत्तीसगढ़ को मिले 3 आईएएस
Advertisment