/sootr/media/media_files/2025/12/09/ias-2025-12-09-19-09-47.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान को 2024 बैच के 7 नए आईएएस मिले हैं। इनमें सिर्फ 2 आईएएस ही राजस्थान मूल के हैं, जबकि 5 अन्य आईएएस बाहरी राज्यों के रहने वाले हैं। सिविल सेवा परीक्षा 2024 के जरिए राजस्थान से 21 आईएएस चुने गए। इनमें से 19 चयनितों को राजस्थान से बाहर के राज्यों का कैडर मिला है। इस परीक्षा से देशभर में 179 आईएएस चयनित हुए।
राजस्थान में पुलिस का अनूठा प्रयोग, अपराधियों के साथ फोटो में नहीं दिखेगा चेहरा, पीठ से होगी पहचान
इन दो को मिला अपना राजस्थान
राजस्थान के जिन दो आईएएस को अपने राज्य का IAS कैडर मिला है, उनमें उत्कर्ष यादव और उमेश कुमार मीणा हैं। उत्कर्ष की 32वीं रैंक आई थी। वे ओबीसी वर्ग से संबंध रखते हैं। उमेश की रैंक 311 थी। वे एसटी वर्ग से हैं।
जयपुर में कल होगा प्रवासी राजस्थान दिवस, विकास और निवेश पर होगी चर्चा, जानिए पूरा कार्यक्रम
ये आए बाहरी राज्यों से
राजस्थान को मिले 7 आईएएस में से जो 5 आईएएस अन्य राज्यों के हैं, उनमें मनु गर्ग दिल्ली, मणिमालन तमिलनाडु, आलोक सिंह यूपी, अर्णव चंद गुप्ता बिहार और विभोर भारद्वाज यूपी के रहने वाले हैं। यानी राजस्थान कैडर में आए सबसे अधिक आईएएस आलोक और विभोर यूपी के हैं।
राजस्थान हाईकोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वॉड की ढाई घंटे की मशक्कत से मिली राहत
इन्हें मिला दूसरा राज्य
सिविल सेवा परीक्षा 2024 के चयनित 21 आईएएस में से जिन राजस्थानियों को दूसरे राज्यों का कैडर मिला है, उनमें त्रिलोक सिंह को गुजरात, अंजू को असम-मेघालय, नीलेश गोयल को बिहार, हरिओम पंड्या को आंध्र प्रदेश, रेखा सियाक को यूपी, अपूर्वा सिंह को यूपी, सिद्धार्थ पोकरणा को तमिलनाडु और मुकुल खंडेलवाल को यूपी कैडर में भेजा गया है।
जनगणना को लेकर राजस्थान सरकार की सख्त चेतावनी, काम से मना करने पर लगेगा 1 हजार का जुर्माना
इनको इस तरह मिला कैडर
इसी तरह रामभरोस सारण को यूपी, पीयूष गठाला को गुजरात, अमित मीणा को बिहार, टीना कल्याण को गुजरात, जितेंद्र कुमार को ओडिशा, अभिषेक सेहरा को कर्नाटक, प्रज्ञा सैनी को असम-मेघालय, जितेंद्र कुमावत को एजीएमयूटी, ज्योति को उत्तराखंड, ममता को त्रिपुरा और दिव्यांश मीणा को उत्तराखंड कैडर आवंटित किया गया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली मंत्रियों की क्लास, जनता के बीच रहने का दिया कड़ा संदेश
कौन हैं उत्कर्ष यादव
32वीं रैंक प्राप्त करने वाले उत्कर्ष यादव राजस्थान में बहरोड़ के पास हमीदपुर गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता दयाराम यादव गांधीनगर में रेलवे में एक्सईएन हैं। उनके भाई देवेंद्र यादव दौसा में जिला कलेक्टर हैं।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/09/utkarsh-2025-12-09-19-24-44.jpeg)
सिर्फ 46 को ही मिला होम स्टेट
केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग ने 2024 बैच के 179 आईएएस को कैडर आवंटित कर इनके बारे में राज्य को सूचना भेज ​दी है। इस बैच में सिर्फ 46 आईएएस ही अपना होम स्टेट कैडर हासिल कर पाए हैं। शेष आईएएस अपने मूल राज्य से बाहर भेजे गए हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us