राजस्थान हाईकोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वॉड की ढाई घंटे की मशक्कत से मिली राहत

राजस्थान के जयपुर में हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और कोर्ट की बिल्डिंग को खाली करा लिया गया। डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर हाईकोर्ट बिल्डिंग की जांच की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

author-image
Kamlesh Keshote
New Update
rajasthan highcourt

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. जयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट को लगातार दूसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी मंगलवार सुबह करीब 9:43 बजे रजिस्ट्रार सीपीसी को एक ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुई थी। धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और कोर्ट की बिल्डिंग को खाली करा लिया। इसके बाद बम स्क्वॉड को मौके पर बुलाकर जांच शुरू की गई। इस घटना के बाद कोर्ट परिसर के बाहर भी भारी भीड़ जमा हो गई थी और कई सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। यह धमकी पिछले 40 दिनों में हाईकोर्ट को मिली चौथी धमकी थी। जिसके कारण आज सभी सुनवाई को स्थगित कर दिया गया।

जनगणना को लेकर राजस्थान सरकार की सख्त चेतावनी, काम से मना करने पर लगेगा 1 हजार का जुर्माना

ढाई घंटे तक चली सर्च प्रक्रिया 

करीब ढाई घंटे तक चलने वाली सर्च प्रक्रिया के बाद जांच एजेंसियों ने दोपहर 12:30 बजे बिल्डिंग के सुरक्षित होने की पुष्टि की और वकीलों व अन्य लोगों को कोर्ट परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी। लगातार मिल रही बम की धमकियों के कारण कोर्ट का काम प्रभावित हो रहा है। जिससे वकीलों और जजों में नाराजगी बढ़ रही है। इसके बावजूद पुलिस अभी तक धमकी देने वाले ईमेल भेजने वाले को ट्रेस नहीं कर पाई है। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली मंत्रियों की क्लास, जनता के बीच रहने का दिया कड़ा संदेश

साइबर सेल को सौंपा मामला 

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक फर्जी ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल को जांच सौंपी गई है। इसके अलावा प्रशासनिक स्तर पर भी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की योजना बनाई जा रही है। इसमें प्रवेश-निरीक्षण में वृद्धि, निगरानी प्रणाली का आधुनिकीकरण और अन्य सुरक्षा उपायों पर विचार किया जा रहा है।

वसुंधरा राजे दिल्ली जाएंगी या रहेंगी राजस्थान में, आखिर क्यों नहीं हो रहा फैसला, जानिए पूरी स्टोरी

पहली धमकी अक्टूबर में मिली 

हाईकोर्ट को पहली बार बम से उड़ाने की धमकी 31 अक्टूबर को मिली थी। इसके बाद 5 और 8 दिसंबर को भी ईमेल के माध्यम से इसी प्रकार की धमकियां दी गईं थीं। जिसके कारण कोर्ट परिसर को खाली कर दिया गया था। लगातार मिल रही इन धमकियों ने अदालत की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

राजस्थान में फ्लाइट शेड्यूल में अस्थिरता जारी, जयपुर और जोधपुर से 20 उड़ानें रद्द, यात्रियों को हो रही परेशानी

बम की धमकी के मामले में जयपुर 5वां शहर 

शहर में बम की धमकी देने वाले ईमेल के मामले में एक नया पैटर्न सामने आया है। दिल्ली-एनसीआर देश का सबसे बड़ा क्षेत्र है। जहां इस तरह की धमकियों के ईमेल सबसे अधिक मिले हैं। इसके बाद मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद का स्थान है। जयपुर इस मामले में 5वें स्थान पर है। वर्ष 2025 में जयपुर में इस प्रकार के 57 ईमेल मिल चुके हैं।

कूनो से राजस्थान के लिए निकले दो चीते, एक की हाईवे पर दर्दनाक मौत, दूसरे लापता की तलाश जारी

मुख्य बिंदु 

धमकी का नया पैटर्न: बम की धमकी देने वाले ईमेल के मामले में नया पैटर्न सामने आया है। दिल्ली-एनसीआर देश का सबसे बड़ा क्षेत्र है। जहां इस तरह की धमकियों के ईमेल सबसे अधिक मिले हैं। इसके बाद मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद का स्थान है। जयपुर इस मामले में 5वें स्थान पर है। 

बम स्क्वॉड को जांच: पुलिस ने तुरंत कोर्ट की बिल्डिंग को खाली करा लिया और बम स्क्वॉड को बुलाकर जांच शुरू की। पुलिस अभी तक धमकी भेजने वाले को ट्रेस नहीं कर पाई है।

साइबर सेल की एंट्री: साइबर सेल को धमकी भेजने वाले की पहचान के लिए जांच सौंपने का उद्देश्य फर्जी ईमेल भेजने वाले को पकड़ना और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकना है।

राजस्थान राजस्थान हाईकोर्ट पुलिस बम की धमकी
Advertisment