/sootr/media/media_files/2025/12/07/kuno-2025-12-07-18-18-22.jpg)
Photograph: (the sootr)
Anta. मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से निकले दो चीतों में से एक चीते की रविवार को राजस्थान के आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर दर्दनाक मौत हो गई। चीता सड़क पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे चीते की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद दूसरा चीता जंगल की ओर भाग गया, जिसकी तलाश अब भी जारी है।
सर्वे में चेतावनी : राजस्थान के अरब सागर से जुड़ने पर लूणी-जवाई नदी पर खतरा, पर्यावरण पर भी संकट
हादसे का विवरण और चीते की मौत
रविवार सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच कूनो के जंगल से दो चीते घाटीगांव की तरफ बढ़े। जैसे ही वे आगरा-मुंबई हाईवे की ओर बढ़े, एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार करते समय एक चीते को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चीता सड़क किनारे गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही घाटीगांव थाना पुलिस और वन विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। बाद में कूनो पार्क के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वहां की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग ने क्षेत्र को घेर लिया और किसी को भी पास आने की अनुमति नहीं दी। पुलिस को भी सीमित दूरी से आगे नहीं बढ़ने दिया गया।
राजस्थान में मतदाता डिजिटाइजेशन का काम 97 प्रतिशत पूरा, देश में SIR में पहले पायदान पर प्रदेश
फरार कार को पकड़ लिया
हादसे के बाद फरार कार को राजस्थान के अंता वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया और उसे वन विभाग कार्यालय में खड़ा कर दिया। यह कदम हादसे के बाद कार चालक को पकड़ने और इस मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए उठाया गया।
राजस्थान में तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट, क्या 2028 को लेकर बड़ी तैयारी कर रहे हनुमान बेनीवाल
दूसरा चीता लापता, तलाश जारी
हादसे में मारे गए चीते के साथी दूसरे चीते की तलाश वन विभाग की टीम द्वारा की जा रही है। जंगल की ओर भागने के बाद अब तक उसे ढूंढने में सफलता नहीं मिली है। वन विभाग ने जंगल के विभिन्न हिस्सों में तलाशी अभियान चला रखा है ताकि उसे जल्दी से जल्दी ढूंढा जा सके।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा में बड़ा बदलाव, 18 RAS अफसरों को पदोन्नति के बाद मिली नई पोस्टिंग
प्रमुख बिंदु
हादसा : कूनो नेशनल पार्क से निकले दो चीते, एक की मौत
घटनास्थल : आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे
कार की गिरफ्तारी : फरार कार को राजस्थान के अंता वन विभाग ने पकड़ा
लापता चीता : दूसरा चीता जंगल में भाग गया, तलाश जारी
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us