जयपुर में कल होगा प्रवासी राजस्थान दिवस, विकास और निवेश पर होगी चर्चा, जानिए पूरा कार्यक्रम

राजस्थान के जयपुर में 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थान दिवस मनाया जाएगा। सीएम भजनलाल शर्मा कार्यक्रम में 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों की जानकारी देंगे। समारोह में राज्य के विकास, निवेश और प्रवासी राजस्थानी समुदाय की भूमिका पर चर्चा होगी।

author-image
Kamlesh Keshote
New Update
rajasthani pravasi divas

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान के जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थान दिवस मनाया जाएगा। यह आयोजन सुबह 11 बजे से शुरू होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस कार्यक्रम में 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों की जानकारी देंगे। इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, राजस्थान और पंजाब के राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में 50 आरएएस अफसरों को प्रोटोकॉल और कोऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी दी गई है। जो पूरे दिन के समारोह को सफल बनाने में मदद करेंगे।

जनगणना को लेकर राजस्थान सरकार की सख्त चेतावनी, काम से मना करने पर लगेगा 1 हजार का जुर्माना

राज्य में विकास और निवेश पर चर्चा 

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश और विदेश में बसे प्रवासी राजस्थानियों को एक मंच पर लाना है। उद्योग जगत के प्रमुख नामों में वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, पीरामल ग्रुप के अजय पीरामल और टाटा पावर के एमडी प्रवीर सिन्हा शामिल होंगे। जो अपने अनुभव साझा करेंगे। इसके साथ ही "कमिटमेंट इन एक्शन" नामक एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी होगा। जिसमें पिछले निवेश प्रस्तावों की प्रगति को दर्शाया जाएगा।

वसुंधरा राजे दिल्ली जाएंगी या रहेंगी राजस्थान में, आखिर क्यों नहीं हो रहा फैसला, जानिए पूरी स्टोरी

सरकार के साथ ओपन हाउस सत्र 

दिन के कार्यक्रम के दौरान एक विशेष फिल्म भी दिखाई जाएगी। जिसमें राजस्थान और प्रवासी राजस्थानी समुदाय के जुड़ाव को दिखाया जाएगा। इसके बाद विभिन्न सेक्टरों पर आधारित सेशन होंगे। जिनमें रिन्युएबल ऊर्जा, पर्यटन, एजुकेशन, इंडस्ट्री, हेल्थ, पानी और माइनिंग जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल होंगे।

इन सेशन्स में विशेषज्ञ, उद्यमी और अधिकारी राज्य में नई संभावनाओं और विकास की दिशा पर चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम को प्रवासी राजस्थानियों के लिए ओपन हाउस सत्र होगा। जिसमें वे राज्य में निवेश और सहयोग से जुड़ी अपनी बात सीधे सरकार के सामने रख सकेंगे।

कूनो से राजस्थान के लिए निकले दो चीते, एक की हाईवे पर दर्दनाक मौत, दूसरे लापता की तलाश जारी

प्रवासी राजस्थानियों को करेंगे सम्मानित 

इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रवासी राजस्थानियों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन एक सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा। जिसमें घूमर, कालबेलिया और फ्यूजन परफॉर्मेंस के जरिए राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत किया जाएगा।

सर्वे में चेतावनी : राजस्थान के अरब सागर से जुड़ने पर लूणी-जवाई नदी पर खतरा, पर्यावरण पर भी संकट

कब और कहां क्या होगा 

सुबह 11 बजे से 1 बजे महाराणा प्रताप हॉल में उद्घाटन सत्र होगा। मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और उद्योग जगत से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। यहां पर निवेश के नए प्रस्तावों का एलान किया जाएगा और कॉफी टेबल बुक का विमोचन होगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक हॉल B में लंच होगा। दोपहर 2:15 बजे से 4:15 बजे तक महाराजा सूरज मल हॉल (हॉल-1) में प्रवासी राजस्थानी संवाद ओपन हाउस चर्चा होगी।

इसी तरह  मीरा बाई हॉल (हॉल-2) नई और अक्षय ऊर्जा पर सेशन, पन्ना धाय हॉल (हॉल-3) पर्यटन सेशन, अमृता देवी हॉल (हॉल-4) एजुकेशन सेशन, शाम 4:30 बजे से 6:15 बजे तक महाराजा सूरज मल हॉल (हॉल-1) में उद्योग सेशन, मीरा बाई हॉल (हॉल-2) में स्वास्थ्य सेशन, पन्ना धाय हॉल (हॉल-3) में पानी से संबंधित सेशन, अमृता देवी हॉल (हॉल-4) में माइनिंग सेशन और शाम 6:30 से 7:30 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थानी लोक नृत्य और फ्यूजन परफॉर्मेंस होगा।

अमायरा सुसाइड केस : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के लापता होने के लगे पोस्टर, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

मुख्य बिंदु 

निवेश पर चर्चा: प्रवासी राजस्थान दिवस का मुख्य उद्देश्य राज्य के विकास, निवेश और प्रवासी राजस्थानी समुदाय के योगदान पर चर्चा करना है। इस आयोजन में राज्य और देश-विदेश से जुड़े उद्योग जगत के प्रमुख नाम शामिल होंगे।

सेशन में विचार: इस कार्यक्रम में विभिन्न सेशन आयोजित किए जाएंगे, जिनमें रिन्युएबल ऊर्जा, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, और माइनिंग पर चर्चा होगी। प्रत्येक सेशन में विशेषज्ञ और उद्यमी अपने विचार साझा करेंगे।

सम्मान समारोह: कार्यक्रम के अंत में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रवासी राजस्थानियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान राजस्थान की समृद्धि को दर्शाया जाएगा।

राजस्थान राजस्थान सरकार भजनलाल शर्मा प्रवासी राजस्थानी प्रवासी राजस्थान दिवस
Advertisment