/sootr/media/media_files/2025/08/01/illegal-plotting-bilaspur-bust-the-sootr-2025-08-01-15-33-47.jpg)
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नगर निगम का अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को मोपका में बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान अवैध प्लाटिंग कर बनाई गई सड़क, बाउंड्री और पक्के मकानों को ढहा दिया गया।
पढ़ें: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला, कलेक्टर नहीं कर सकते BEO को सस्पेंड, निलंबन आदेश रद्द
17 कालोनािजरों पर कार्रवाईतीन दिनों के अभियान में 17 अवैध कालोनाइजरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस दौरान 71 एकड़ प्लाट में निर्मित 25 मकानों को ढहा दिया गया है। जारी रहेगी कार्रवाईनगर निगम के कमिश्नर अमित कुमार ने बताया कि अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अवैध जमीन पर था निर्माणजोन क्रमांक 7 के ग्राम-मोपका के खसरा नंबर 465, 466 के भाग में अवैध प्लाटिंग कर कच्ची सड़क, बाउंड्री वॉल बनाए गए थे इसके साथ ही बिना इजाजत कुछ मकान भी बनाए जा रहे थे अवैध निर्माण हटाया गयासाथ ही भूमि खसरा 993 के भाग में राजकिशोर नगर महावीर सिटी के पास अवैध प्लाटिंग पर निर्माणाधीन मकान को भी तोड़ा गया। इनसे हुई थी खरीददारीसब इंजीनियर जुगल सिंह ने बताया कि मोपका में धुनाऊ राम ने विक्रेता आदर्श शुक्ला से, राधेलाल डहरे ने मलय कुमार भट्टाचार्य से और शांतिप्रकाश तिर्की ने विक्रेता रंजीत कुमार डे से अवैध प्लाट खरीदा था। अतिक्रमणकारियों पर एक्शनउनहोंने बताया कि अवैध प्लाटिंग के इन सभी मामलों में दोनों पक्षों के खिलाफ प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है। |
पढ़ें: जंगल में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई: 30 झोपड़ियां की गई ध्वस्त,71 एकड़ वन भूमि मुक्त
तीन दिन से चल रही है कार्रवाई
पिछले तीन दिनों से नगर निगम ने अवैध प्लाटिंग और बिना अनुमति के मकान निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई से अवैध प्लाटिंग करने वालों और बिना अनुमति मकान निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
पढ़ें:इंक्रिमेंट के बावजूद शिक्षक-कर्मचारियों को मिला कम वेतन, जानिए क्या है वजह
FAQ
पढ़ें: सरकारी स्कूलों में डिजिटल हाजिरी, VSK ऐप से शिक्षकों-छात्रों की उपस्थिति पर नजर, GPS करेगा मॉनिटरिंग
बुलडोजर एक्शन | अतिक्रमण विरोधी मुहिम | अवैध प्लाटिंग छत्तीसगढ़ | बिलासपुर में अवैध प्लाटिंग | बिलासपुर अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज | Action Against Illegal Plotting | Bilaspur Illegal plotting action | Chhattisgarh Illegal plotting | Illegal Plotting Chhattisgarh | bulldozer action | Bulldozer Action in Chhattisgarh | Bulldozer Action in CG | CG News | cg news in hindi | Chhattisgarh News