/sootr/media/media_files/2025/08/01/dhamtari-forest-encroachment-30-huts-demolished-71-acres-land-freed-the-sootr-2025-08-01-15-28-53.jpg)
Forest Encroachment: छत्तीसगढ़ सरकार ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है। इसी क्रम में धमतरी जिले के दक्षिण सिंगपुर फॉरेस्ट रेंज में 71 एकड़ से अधिक वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। राजस्व, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए करीब 30 झोपड़ियों को बुलडोजर से ध्वस्त किया और अतिक्रमण की गई खेती योग्य भूमि पर भी सख्त कार्रवाई की।
लंबे समय से हो रहा था कब्जा
बताया गया है कि वर्षों से कुछ लोगों ने इस वन भूमि पर झोपड़ियां बनाकर कब्जा कर लिया था और वहां खेती भी कर रहे थे। इन अतिक्रमणकारियों को पहले समझाइश दी गई थी, लेकिन जब वे नहीं माने तो प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए इस अभियान को अंजाम दिया।
बस्तर वन मंडल में भी कार्रवाई, खेत जोतता ट्रैक्टर जब्त
छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में बस्तर वन मंडल में भी अवैध अतिक्रमण, कटाई और उत्खनन के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को गोडियापाल क्षेत्र के संरक्षित वन कक्ष क्रमांक 441 पी में मक्का की खेती के लिए जोताई कर रहा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया।
यह कार्रवाई उप वन मंडलाधिकारी बस्तर आईपी बंजारे के नेतृत्व में की गई। जब्त ट्रैक्टर भारतीय वन अधिनियम, 1927 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर परिक्षेत्र कार्यालय बस्तर लाया गया और अब उसे राजसात करने की प्रक्रिया की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें... अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई... 500 से अधिक ठेलों-दुकानों पर चला बुलडोजर
संयुक्त दल की सक्रिय भूमिका
इस कार्रवाई में वनरक्षक धनसिंग ठाकुर, परिक्षेत्र अधिकारी बीएल सुरोजिया, वनपाल सगराम बघेल, और अन्य वन कर्मचारी एवं सुरक्षा श्रमिकों ने अहम भूमिका निभाई। कार्रवाई के दौरान मौके पर ही ट्रैक्टर की हल जोताई की पुष्टि की गई और तत्काल वाहन को जब्त कर लिया गया।
ग्रामीणों को चेताया गया, मुनादी करवाई गई
DFO उत्तम कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायतों और ग्राम सभाओं को पहले ही पत्र भेजकर अतिक्रमण के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की सूचना दी गई थी। इसके साथ कोटवारों से मुनादी करवाई गई ताकि ग्रामीणों को चेताया जा सके।
यह भी बताया गया कि ग्रामीणों का सहयोग इस बार उत्साहजनक रहा, और इसी वजह से अतिक्रमण विरोधी दस्ता को अच्छे परिणाम मिल पाए हैं।
'वन क्षेत्र में जोताई ना करें'- CCF की चेतावनी
मुख्य वन संरक्षक (CCF) आरसी दुग्गा ने स्पष्ट कहा कि ट्रैक्टर मालिकों और चालकों को बार-बार समझाइश दी जा रही है कि वन क्षेत्रों में जोताई न करें, अन्यथा उनके वाहनों को जब्त कर राजसात कर दिया जाएगा। इस सख्ती के चलते अब वन क्षेत्र में अतिक्रमण और खेती की गतिविधियों में कमी आने लगी है।
धमतरी जंगल में अतिक्रमण Dhamtari forest Encroachment
|
धमतरी 30 झोपड़ियां तोड़ी गई
ये खबर भी पढ़ें... सीएम मोहन यादव की अधिकारियों को सख्त चेतावनी, अतिक्रमण पर अपनाया कड़ा रुख
छत्तीसगढ़ के वन विभाग द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान एक सख्त संदेश देता है कि सरकारी और संरक्षित वन भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि वन अपराधियों के खिलाफ प्रशासन की निर्णायक कार्रवाई का भी प्रतीक है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧