छत्तीसगढ़ के महासमुंद के बरबसपुर में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से रेत डंप किए जा रहे हैं। यहां के
ग्राम पंचायत क्षेत्र में रेत के बड़े-बड़े अंबार देखे जा सकते हैं। रेत का यह अवैध भंडार बिना अनुमति है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह काम क्षेत्र के कुछ लोगों की मिलीभगत से हो रहा है। आश्चर्यजनक बात यह है कि ग्रामीण प्रशासन से इसकी शिकायत भी कर चुके हैं। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे रेत माफियों और सरकारी बाबूओं की मिलीभगत होने का संदेह है।
ये खबर भी पढ़ें... BJP ऐसा मुक्तिधाम बनाएगी,जिसमें मुर्दे भी जिंदा हो जाएंगे...मचा हंगामा
राजस्व की हो रही है हानि
बरबसपुर में खसरा नंबर 39, 63 में अवैध रेत लाकर डंप किया जा रहा है। खुलेआम रेत के अवैध भंडारण का काम किया जा रहा है। यहां किए जा रहे अवैध रेत भंडारण के कारण दिनभर धूल उडती रहती है। इससे ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेत के अवैध का भंडारण कर नदी और पर्यावरण को नुकसान पहु्ंचाया जा रहा है। राज्य शासन को राजस्व की हानि भी हो रही है। दूसरी ओर रेत माफिया इस अवैध धंघे से मालामाल हो रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... अब अवैध शराब बेचने वालों का घर तोड़ेगी सरकार, इस वजह से लिया फैसला
नहीं हुई कोई ठोस कार्रवाई
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय प्रशासन और खनिज विभाग ने भी अभी तो कोई कार्रवाई नहीं की है। शिकायत के बावजूद अवैध रेत भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई द होना कई सवाल खड़े कर रही है। यह सिर्फ लापरवाही का नतीजा है या रेत माफियों, खनिज विभाग और प्रशासन की मिलीभगत है। क्या सब मिलकर अवैध कमाई कर रहे हैं। अगर ऐसा है तो ग्रामीण उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत करने का निर्णय लिया है।
ये खबर भी पढ़ें... न्यायधानी में सरकारी जमीन पर कब्जा... 23 मकानों पर चला बुलडोजर
कड़े कदम उठाकर कार्रवाई के निर्देश
शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो यह अवैध रेत के धंधे से बड़ा पर्यावरणीय को नुकसान और शासन को राजस्व की हानि भी हो रही है । इस संबंध में महासमुंद कलेक्टर का कहना है कि हमने टीएल की बैठक में आदेश किया है कि जिन-जिन जगहों पर अवैध रेत का भंडारण या धंधा चल रहा है, उसे पर खनिज विभाग कड़े कदम उठाकर कार्रवाई करें।
ये खबर भी पढ़ें... चिरमिरी में विकास कार्यों पर एसईसीएल का "अमंगल साया"
Tags : illegal sand business | mahasamund | CG News | अवैध रेत उत्खनन