भारत vs साउथ अफ्रीका: आज 1:30 बजे शुरू होगा मैच, एक क्लिक में जानें स्टेडियम का रुट,पार्किंग,बैन चीजें,रेट लिस्ट की पूरी डिटेल्स

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला आज रायपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। रांची में जीत के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। जानिए स्टेडियम का रुट, पार्किंग, बैन चीजें और खाने की रेटलिस्ट सहित पूरी डिटेल्स...

author-image
Harrison Masih
New Update
india-vs-south-africa-2nd-odi-raipur-stadium-root-toss-playing-11 the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा और अहम मुकाबला आज (3 दिसंबर) रायपुर में खेला जाएगा। रांची में 17 रनों की रोमांचक जीत के बाद, टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ आत्मविश्वास से भरी है और इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी।

मैच का समय

  • टॉस: दोपहर 1:00 बजे
  • मुकाबला शुरू: दोपहर 1:30 बजे

पिच रिपोर्ट: ओस बनेगी मैच का टर्निंग पॉइंट

रायपुर की पिच हमेशा से बैटिंग-फ्रेंडली मानी जाती है। पहले 20 ओवर गेंद थोड़ा मूव करेगी,  इसके बाद बल्लेबाज मैच पर पूरी पकड़ बना सकते हैं डे-नाइट मैच होने के चलते दूसरी पारी में ओस का भारी असर दिखेगा। गेंदबाजों को ग्रिप करने में दिक्कत आ सकती है, इसी वजह से टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है। आज हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने की पूरी संभावना है।

IND vs SA Match in Raipur: दर्शकों के लिए रूट जारी, आज प्रैक्टिस सेशन, जानें पार्किंग और प्रतिबंधित सामान की लिस्ट

भारत की संभावित प्लेइंग-11

  • रोहित शर्मा
  • यशस्वी जायसवाल
  • विराट कोहली (पहले वनडे में शतक लगाकर फॉर्म में)
  • ऋतुराज गायकवाड़
  • वॉशिंगटन सुंदर/नीतीश कुमार रेड्डी (पिच और ओस के आधार पर सुंदर की जगह रेड्डी को मौका मिल सकता है)
  • केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर)
  • रवींद्र जडेजा
  • हर्षित राणा
  • कुलदीप यादव
  • अर्शदीप सिंह
  • प्रसिद्ध कृष्णा

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11

  • क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)
  • रायन रिकेल्टन/ऐडन मार्करम
  • टेम्बा बावुमा (कप्तान) (नियमित कप्तान की वापसी)
  • ऐडन मार्करम/मैथ्यू ब्रीट्जकी
  • टोनी डी जॉर्जी
  • डेवाल्ड ब्रेविस
  • कॉर्बिन बॉश/मार्को जानसेन (पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले जानसेन की वापसी हो सकती है)
  • केशव महाराज (प्रेनेलन सुब्रायन की जगह वापसी कर सकते हैं)
  • नांद्रे बर्गर
  • लुंगी एनगिडी
  • ओटनिल बार्टमैन

टी-20 वर्ल्ड कप जर्सी लॉन्च!

क्रिकेट फैंस के लिए इस मैच में एक बड़ा आकर्षण हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI आज रायपुर में टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च कर सकता है। जर्सी का अनावरण मैच के दौरान पारी के ब्रेक में होने की संभावना है। इस दौरान बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और अन्य अधिकारी मौजूद रह सकते हैं।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

  • कुल वनडे मैच: 59
  • भारत ने जीते: 28
  • साउथ अफ्रीका ने जीते: 30
  • बेनतीजा: 1

भारत में रिकॉर्ड: भारत ने 25 में से 15 और साउथ अफ्रीका ने 10 मैच जीते हैं।

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच : एक ही फ्लाइट से रायपुर पहुंची दोनों टीमें, कल करेंगे प्रैक्टिस, जानें पूरी डिटेल्स

स्टेडियम पहुंचने के लिए जिला-वार पार्किंग और रूट प्लान

दूसरे जिलों से आने वाले दर्शकों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं, ताकि स्टेडियम के आसपास भीड़ और जाम की स्थिति न बने। इसके अलावा, स्टेडियम में प्रवेश से पहले प्रतिबंधित वस्तुओं की एक सूची भी जारी की गई है, जिन्हें लाने पर एंट्री नहीं मिलेगी। यातायात पुलिस ने अलग-अलग दिशाओं से आने वाले दर्शकों के लिए पार्किंग स्थल तक पहुंचने के लिए रूट निर्धारित किए हैं:

कहां से आएंगे दर्शकनिर्धारित रूटपार्किंग स्थान
रायपुर शहरतेलीबांधा थाना तिराहा → NH-53 → सेरीखेड़ी ओवरब्रिज → नया रायपुर मार्ग → चीचा स्टेडियम तिराहा → सांई अस्पताल रोडसत्य सांई अस्पताल पार्किंग / सेंध तालाब पार्किंग
बिलासपुरबिलासपुर–रायपुर मार्ग → धनेली नाला → रिंग रोड-03 → विधानसभा चौक → राजू ढाबा जंक्शन → NH-53 → मंदिर हसौद → नवागांव → स्टेडियम टर्निंगपरसदा पार्किंग / कोसा पार्किंग
बलौदाबाजार–खरोराबलौदाबाजार–रायपुर मार्ग → विधानसभा ओवरब्रिज → रिंग रोड-03 → राजू ढाबा जंक्शन → NH-53 → मंदिर हसौद → नवागांव → स्टेडियम टर्निंगपरसदा पार्किंग / कोसा पार्किंग
दुर्ग–भिलाईटाटीबंध → रिंग रोड-01 → पचपेढ़ीनाका → तेलीबांधा तिराहा → NH-53 → सेरीखेड़ी ओवरब्रिज → सांई अस्पताल रोडसत्य सांई अस्पताल पार्किंग / सेंध तालाब पार्किंग
धमतरी–जगदलपुरअभनपुर → केन्द्री → उपरवारा → मंत्रालय (DDU) चौक → कोटराभाठा चौक → सेंध तालाबसांई अस्पताल पार्किंग / सेंध तालाब पार्किंग
महासमुंद–सरायपालीआरंग → सीधे स्टेडियम टर्निंगपरसदा पार्किंग / कोसा पार्किंग
पासधारी वाहन (A–G)सेरीखेड़ी ओवरब्रिज → नया रायपुर मार्ग → स्टेडियम टर्निंग → डॉ. खूबचंद बघेल चौक → कयाबांधा चौक (सेक्टर 15/21) → कोटराभांठा चौक → ग्राम सेंध (सेक्टर 04/10)स्टेडियम पार्किंग A–G

रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच: आज से शुरू होगी दूसरे फेज की टिकट बिक्री, इन्हें मिलेगी फ्री एंट्री

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा तय किए गए रेट के अनुसार स्टेडियम में समोसा, कचौरी, बर्गर, बिरयानी समेत सभी खाद्य पदार्थ निश्चित कीमतों पर दर्शकों को उपलब्ध कराए जाएंगे। देखें रेट लिस्ट-

 

खाद्य सामग्रीमात्राकीमत (रुपये)
समोसा2 पीस60
पैटिस1 पीस50
कचौरी2 पीस50
बर्गर1 पीस80
सैंडविच1 पीस60
पॉपकॉर्न60
वैफर्स (चिप्स)एमआरपीएमआरपी
आइसक्रीमएमआरपीएमआरपी
स्वीटकॉर्न60
बिरयानी150

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल को कमान

ये चीजें लाना बैन

  • खाद्य/पेय पदार्थ: बाहर का पानी, टिफिन और अन्य खाद्य सामग्री।
  • धातु वस्तुएं: सभी प्रकार के सिक्के, पेन/पेंसिल (सुरक्षा कारणों से)।
  • इलेक्ट्रॉनिक/लेजर वस्तुएं: लैपटॉप, हैंडीकैम कैमरा, लेज़र लाइट, फ्लैश लाइट।
  • प्रेशर/स्प्रे: परफ्यूम, स्प्रे (सांस के स्प्रे को छोड़कर)।
  • अन्य उपकरण: सिरिंज, फुग्गे, खेलने वाले गेंद, लाउड हैलर, सीटी, हॉर्न, रेडियो।
  • भड़काऊ सामग्री: भड़काऊ या संकट पैदा करने वाले संकेत/सामग्री, जानवर, प्रचार उत्पाद सामग्री, और व्यावसायिक लोगो वाले बैनर/झंडे।
विराट कोहली रोहित शर्मा ind vs sa भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच IND vs SA Match in Raipur रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच
Advertisment