Indigo की रायपुर से एक फ्लाइट बंद , दो नए रूट पर नियमित उड़ान शुरू

Indigo Airlines flight from Raipur : छत्तीसगढ़ में जगदलपुर-रायपुर रूट पर चल रही Indigo फ्लाइट सुविधा आज यानी 28 अक्टूबर से बंद हो रही है। वहीं, चेन्नई और पुणे के लिए प्रतिदिन फ्लाइट शुरू की गई है।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Indigo Airlines flight from Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indigo Airlines flight from Raipur : छत्तीसगढ़ में जगदलपुर-रायपुर रूट पर चल रही Indigo फ्लाइट सुविधा आज यानी 28 अक्टूबर से बंद हो रही है। जानकारी के अनुसार यात्री नहीं मिलने की वजह से Indigo Airlines को नुकसान हो रहा था। इसे देखते हुए Indigo Airlines प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि कंपनी हैदराबाद, जबलपुर, बिलासपुर और दिल्ली के लिए फ्लाइट जारी रखेगी।

तमन्ना भाटिया ED के चंगुल में फंसीं, IPL मैच में बेटिंग एप प्रमोशन केस

यात्री न मिलने से कंपनी को हो रहा था नुकसान

जानकारी के अनुसार सप्ताह में 4 दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को जगदलपुर के लिए फ्लाइट थी। Indigo Airlines की फ्लाइट हैदराबाद-जगदलपुर और जगदलपुर-रायपुर, फिर रायपुर-जगदलपुर और जगदलपुर-हैदराबाद रूट के लिए चलती थी।

छत्तीसगढ़ में नहीं बिकेगा चिकन- मटन , विष्णुदेव सरकार ने जारी किया आदेश

बताया जा रहा है कि इंडिगो को रायपुर के लिए 60 फीसदी यात्री ही मिल रहे थे। ऐसे में कंपनी को इस रूट पर घाटा हो रहा था। शुक्रवार यानी इसी माह के 25 अक्टूबर को इंडिगो ने जगदलपुर से रायपुर के लिए अपनी आखिरी उड़ान भरी थी।

इस फ्लाइट से हैदराबाद से 68 पैसेंजर जगदलपुर आए। यहां से 74 यात्रियों ने रायपुर के लिए उड़ान भरी। वहीं, रायपुर से 66 यात्री जगदलपुर आए और यहां से 62 यात्री हैदराबाद के लिए Indigo Airlines की फ्लाइट से गए। 

SBI मैनेजर सहित पूरी ब्रांच गिरफ्तार, मृत इंसान के नाम पर लोन घोटाला

छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर

देश के दो प्रमुख शहरों के लिए रायपुर से रोजाना फ्लाइट मिलेगी। विमानन कंपनियों के नए विन्टर शेड्यूल के साथ ही 28 अक्टूबर से यह सौगात मिलेगी। फ्लाइट की ये सुविधा चेन्नई और पुणे के लिए है।

जानकारी के अनुसार Indigo Airlines ने प्रस्तावित शेड्यूल के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन से एप्रूवल मिलने के साथ ही टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी थी।

IAS सुबाेध सिंह को भारत सरकार ने स्टील मंत्रालय में दी बड़ी जिम्मेदारी

चेन्नई-रायपुर- पुणे-रायपुर-चेन्नई सेक्टर में अब तक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को ही उड़ान का संचालन करती थी। विन्टर शेड्यूल और त्यौहारी सीजन के साथ ही चेन्नई और पुणे के लिए रोजाना फ्लाइट मिलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News Indigo Airlines flight Chandigarh-Indore flight इंडिगो एयरलाइंस cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today Indigo Airlines flight Raipur Indigo Airlines Flight Chattisgarh इंडिगो एयरलाइंस छत्तीसगढ़