इंस्पेक्टर की ही रिपोर्ट नहीं लिखी, PHQ में खुद को मारी गोली

छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब इंस्पेक्टर की खून से सनी लाश मिली। ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर रही।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Inspector posted police headquarters shot himself with revolver
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब इंस्पेक्टर की खून से सनी लाश मिली। ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर रही। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर की लाश बैरक में पड़ी मिली थी।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर पुलिस मुख्यालय की सुरक्षा में लगी बटालियन का अफसर था। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके के लिए रवाना हो गए है। यह पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र का है।

 

शराब घोटाले पर कवासी लखमा बोले- मैं तो अनपढ़ हूं..अफसरों ने ही किया सब


सर्विस रिवाल्वर से चलाई गोली

जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर का नाम अनिल सिंह गहरवाल है। वह सतना, मध्यप्रदेश का रहने वाला था। उम्र लगभग 46 साल बताई जा रही है। उसने अपने बैरक में खुद की सर्विस रिवाल्वर से गोली मारी है।

MLA कवासी लखमा जेल से सिर्फ एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दूर, शराब घोटाला

इस घटना के बाद पुलिस कैम्प में हड़कंप मच गया है। गोली की आवाज सुनते ही दूसरे कमरों से निकलकर जवान मौके पर पहुंचे। फिलहाल घटनास्थल को सुरक्षित किया गया है। मौके पर रायपुर पुलिस एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह भी पहुंच गए हैं।

बैरक में खून ही खून

इसके अलावा नया रायपुर सीएसपी करण उइके समेत राखी थाना स्टॉफ भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए है। फिलहाल पुलिस इंस्पेक्टर के कमरे के भीतर खून बिखरा हुआ है। इसके अलावा दीवार में भी खून के छींटे मिले। मौके पर फॉरेंसिक टीम के पहुंचने के बाद घटनास्थल की जांच पड़ताल की जाएगी।

सहकर्मी के साथ हुई थी मारपीट

बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर की दो दिन पहले अपने सहकर्मी पुलिस वाले  के साथ मारपीट हुई थी। इसके बाद अनिल सिंह गहरवाल ने इसकी शिकायत राखी थाने में की थी। इस मामले में कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। घटना 27 दिसंबर की बताई जा रही है। 

नाराज गर्लफ्रेंड नहीं मानी तो...11वीं के स्टूडेंट ने दे दी अपनी जान

FAQ

पुलिस मुख्यालय में हड़कंप क्यों मचा?
पुलिस मुख्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर ने खुद को मार ली।
इंस्पेक्टर ने किस बन्दूक से खुद पर फायरिंग की ?
इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवाल्वर ने खुद को गोली मार कर जान दे दी।

 

मन की बात में PM मोदी ने बस्तर का किया जिक्र, बोले - अनूठा ओलंपिक शुरू

 

Suicide Case Police Headquater crime news Police Head Quarter cg suicide case chhattisgarh crime news cg crime news Chhattisgarh suicide case Chhattisgarh Police Headquarters