/sootr/media/media_files/2024/12/30/bq1TbgkzdrRe7iiUlD4U.jpg)
छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब इंस्पेक्टर की खून से सनी लाश मिली। ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर रही। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर की लाश बैरक में पड़ी मिली थी।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर पुलिस मुख्यालय की सुरक्षा में लगी बटालियन का अफसर था। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके के लिए रवाना हो गए है। यह पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र का है।
शराब घोटाले पर कवासी लखमा बोले- मैं तो अनपढ़ हूं..अफसरों ने ही किया सब
सर्विस रिवाल्वर से चलाई गोली
जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर का नाम अनिल सिंह गहरवाल है। वह सतना, मध्यप्रदेश का रहने वाला था। उम्र लगभग 46 साल बताई जा रही है। उसने अपने बैरक में खुद की सर्विस रिवाल्वर से गोली मारी है।
MLA कवासी लखमा जेल से सिर्फ एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दूर, शराब घोटाला
इस घटना के बाद पुलिस कैम्प में हड़कंप मच गया है। गोली की आवाज सुनते ही दूसरे कमरों से निकलकर जवान मौके पर पहुंचे। फिलहाल घटनास्थल को सुरक्षित किया गया है। मौके पर रायपुर पुलिस एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह भी पहुंच गए हैं।
बैरक में खून ही खून
इसके अलावा नया रायपुर सीएसपी करण उइके समेत राखी थाना स्टॉफ भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए है। फिलहाल पुलिस इंस्पेक्टर के कमरे के भीतर खून बिखरा हुआ है। इसके अलावा दीवार में भी खून के छींटे मिले। मौके पर फॉरेंसिक टीम के पहुंचने के बाद घटनास्थल की जांच पड़ताल की जाएगी।
सहकर्मी के साथ हुई थी मारपीट
बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर की दो दिन पहले अपने सहकर्मी पुलिस वाले के साथ मारपीट हुई थी। इसके बाद अनिल सिंह गहरवाल ने इसकी शिकायत राखी थाने में की थी। इस मामले में कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। घटना 27 दिसंबर की बताई जा रही है।
नाराज गर्लफ्रेंड नहीं मानी तो...11वीं के स्टूडेंट ने दे दी अपनी जान
FAQ
मन की बात में PM मोदी ने बस्तर का किया जिक्र, बोले - अनूठा ओलंपिक शुरू
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us