छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के 9 सीनियर अफसरों को IPS बैच अलॉट

IPS batch allotted to 9 senior officers of State Police Service : छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के 9 सीनियर अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा ( IPS ) का बैच अलॉट किए जाने के संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया है। 

author-image
Khushboo thakre
New Update
IPS batch allotted to 9 senior officers of State Police Service the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IPS batch allotted to 9 senior officers of State Police Service : छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के 9 सीनियर अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा ( IPS ) का बैच अलॉट कर दिया गया है। इसमें अफसरों को सीनियोरिटी के आधार पर 2014 से 2016 बैच आवंटित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों के गढ़.... बस्तर के राजमहल में 135 साल बाद गूंजेगी शहनाई

 

इन अफसरों को अलॉट हुआ बैच

छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के 9 सीनियर अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा ( IPS ) का बैच अलॉट किए जाने के संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार प्रफुल्ल ठाकुर को 2015 बैच, विजय कुमार पांडे को 2016 बैच, जबकि उमेश चौधरी, मनोज कुमार खिलारी, रवि कुमार कुर्रे, चैनदास टंडन, सुरजन राम भगत, दर्शन सिंह मरावी और झाड़ूराम ठाकुर को 2014 बैच का आईपीएस अलॉट किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... मुस्लिम नेताओं ने कराया 30 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा... चला कानूनी डंडा

 

FAQ

छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के कितने सीनियर अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का बैच अलॉट किया गया है ?
छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के 9 सीनियर अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का बैच अलॉट किया गया है।
प्रफुल्ल ठाकुर को कौन सा आईपीएस बैच आवंटित किया गया है ?
प्रफुल्ल ठाकुर को 2015 बैच का आईपीएस आवंटित किया गया है।
2014 बैच का आईपीएस किसे आवंटित किया गया है ?
2014 बैच का आईपीएस उमेश चौधरी, मनोज कुमार खिलारी, रवि कुमार कुर्रे, चैनदास टंडन, सुरजन राम भगत, दर्शन सिंह मरावी और झाड़ूराम ठाकुर को आवंटित किया गया है।



ये खबर भी पढ़ें... बांग्लादेशियों का मद्दगार हिंदू नाम से चला रहा था कंप्यूटर सेंटर,पकड़ा

ये खबर भी पढ़ें... विधायक को पार्टी से बाहर निकालेगी कांग्रेस...! नेताओं ने की शिकायत

छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा Chhattisgarh Police Chhattisgarh IPS officer promotion Chhattisgarh IPS Officer छत्तीसगढ़ आईपीएस अफसर Chhattisgarh Police action