छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के 9 सीनियर अफसरों को IPS बैच अलॉट
IPS batch allotted to 9 senior officers of State Police Service : छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के 9 सीनियर अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा ( IPS ) का बैच अलॉट किए जाने के संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया है।
IPS batch allotted to 9 senior officers of State Police Service : छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के 9 सीनियर अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा ( IPS ) का बैच अलॉट कर दिया गया है। इसमें अफसरों को सीनियोरिटी के आधार पर 2014 से 2016 बैच आवंटित किया गया है।
छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के 9 सीनियर अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा ( IPS ) का बैच अलॉट किए जाने के संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार प्रफुल्ल ठाकुर को 2015 बैच, विजय कुमार पांडे को 2016 बैच, जबकि उमेश चौधरी, मनोज कुमार खिलारी, रवि कुमार कुर्रे, चैनदास टंडन, सुरजन राम भगत, दर्शन सिंह मरावी और झाड़ूराम ठाकुर को 2014 बैच का आईपीएस अलॉट किया गया है।
छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के कितने सीनियर अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का बैच अलॉट किया गया है ?
छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के 9 सीनियर अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का बैच अलॉट किया गया है।
प्रफुल्ल ठाकुर को कौन सा आईपीएस बैच आवंटित किया गया है ?
प्रफुल्ल ठाकुर को 2015 बैच का आईपीएस आवंटित किया गया है।
2014 बैच का आईपीएस किसे आवंटित किया गया है ?
2014 बैच का आईपीएस उमेश चौधरी, मनोज कुमार खिलारी, रवि कुमार कुर्रे, चैनदास टंडन, सुरजन राम भगत, दर्शन सिंह मरावी और झाड़ूराम ठाकुर को आवंटित किया गया है।