ips officer transfer list : छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने नई साल यानी 2025 के पहले ही दिन आईएएस और आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए। महानदी भवन से देर शाम जारी लिस्ट में पुलिस मुख्यालय में पदस्थ आईजी तथा एआईजी स्तर के अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंप दी है।
BJP महिला नेता निकली फ्रॉड, 68 महिलाओं से ऐसे ठग लिए 28 लाख रुपए
छत्तीसगढ़ में श्रीगणपति महायज्ञ, सुख-समृद्धि और उन्नति का बनेगा योग
ध्रुव गुप्ता को एसआईबी का आईजी बनाया
ध्रुव गुप्ता को एसआईबी का आईजी बनाया गया है। उनके अलावा अधिकांश अफसर पुलिस मुख्यालय में थे, जिन्हें अब जिम्मेदारी दी गई है। कवर्धा में लोहारडीह कांड के बाद चर्चा में आए आईपीएस अभिषेक पल्लव को पुलिस अकादमी चंदखुरी का एसपी बनाया गया है। कवर्धा में तैनाती के दौरान बीमार हुए आईपीएस राजेश अग्रवाल को अब, लगभग तीन माह में स्वस्थ होने के बाद वीआईपी सुरक्षा वाहिनी की कमान सौंपी गई है, जिसकी बटालियन माना में है। इसी तरह, रायपुर के पूर्व एसएसपी संतोष कुमार सिंह को सीसीटीएनए 2025स-एससीआरबी का एआईजी बनाया गया है। उनकी पदस्थापना पुलिस मुख्यालय में ही रहेगी।
कांग्रेस के पुराने दिन फिर आएंगे वापस, बस ये मान जाएं तो...
IPS शांडिल्य को डीआईजी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी
गृह (पुलिस) विभाग से जारी सूची के अनुसार आईपीएस अभिषेक शांडिल्य को डीआईजी कानून व्यवस्था के पद पर नियुक्त किया गया है। इसी तरह गिरिजाशंकर जायसवाल डीआईजी तकनीकी सेवा के पद पर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ रहेंगे। सुजीत कुमार को डीआईजी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभिषेक मीना डीआईजी दूरसंचार होंगे और पुलिस मुख्यालय में बैठेंगे। लक्ष्य शर्मा को सीएएफ की 5वीं वाहिनी का सेनानी बनाकर जगदलपुर भेजा गया है।
रोहिंग्याओं को खदेड़ने घर-घर की तलाशी लेगी सरकार, धरपकड़ शुरू
देखें लिस्ट....
/sootr/media/post_attachments/h-upload/2025/01/01/4275715-untitled-27-copy.webp)
/sootr/media/post_attachments/h-upload/2025/01/01/4275713-untitled-28-copy.webp)
देखें IAS की ट्रांसफर लिस्ट..