क्या दिल्ली जाएंगे IPS मयंक श्रीवास्तव ,अमरेश ही रहेंगे रायपुर के आईजी

सीपीआर पद से हटने के बाद ऐसी चर्चा थी कि मयंक श्रीवास्तव को रायपुर का आईजी बनाया जा सकता है, लेकिन उन्होंने डेप्यूटेशन पर जाने की इच्छा जाहिर कर अपनी पोस्टिंग राज्य में कहीं न करने को कहा है।

author-image
Marut raj
New Update
IPS officer Mayank Shrivastava Raipur IG Amresh Mishra the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हाल ही में सीपीआर पद से हटाए गए मयंक श्रीवास्तव केंद्र में डेप्यूटेशन पर जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में ही रहने का मामला न जमने पर मयंक ने दिल्ली जाने की कवायद तेज कर दी है। ये भी बताया जा रहा है की वे खेल मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर जनरल की पोस्ट पर डेप्युटेशन पर जा सकते हैं।

तमन्ना भाटिया ED के चंगुल में फंसीं, IPL मैच में बेटिंग एप प्रमोशन केस

जनसंपर्क से हटाए जाने के बाद मयंक को आईजी रायपुर बनाने की कवायद हुई थी, लेकिन सीएम सचिवालय के अफसरों ने ऐसा नहीं होने दिया और मयंक श्रीवास्तव की पोस्टिंग रुक गई। अब वे बिना पोस्टिंग के पूल में हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अब मंयक ने डेप्यूटेशन पर जाने की इच्छा जाहिर कर अपनी पोस्टिंग राज्य में कहीं न करने को कहा है। 

SBI मैनेजर सहित पूरी ब्रांच गिरफ्तार, मृत इंसान के नाम निकाल लिया लोन

अमरेश ही रहेंगे रायपुर के आईजी 

आईपीएस अमरेश मिश्रा ही रायपुर के आईजी रहेंगे। सीपीआर पद से हटने के बाद ऐसी चर्चा थी कि मयंक श्रीवास्तव को रायपुर का आईजी बनाया जा सकता है, लेकिन सीएम ऑफिस के कद्दावर अधिकारियों ने अमरेश मिश्रा को ही रायपुर आईजी बनाए रखने की पैरवी की। अमरेश मिश्रा आईजी बने रहेंगे और उनके पास एसीबी चीफ का पद भी रहेगा। ऐसा माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश भर में हो रही एसीबी की कार्रवाई के कारण सीएम अमरेश को इधर उधर नहीं करना चाहते।

SDM की सरकारी गाड़ी ने युवक को रौंदा , पैर कटा, हालत नाजुक

हालांकि, कुछ दिन पहले सूर्यकांत तिवारी वाला मामला सामने आने के बाद अमरेश मिश्रा की जरूर किरकिरी हुई थी, लेकिन अब मामला शांत हो गया है। सीएम अमरेश मिश्रा की कार्यशैली के कारण ही उनको आईजी और एसीबी चीफ पद पर बने रहने देना चाहते हैं।

PM नरेंद्र मोदी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का 29 को करेंगे उद्घाटन

cg news update छत्तीसगढ़ आईपीएस अफसर cg news hindi Chhattisgarh IPS Officer cg news today CG News cg news in hindi