/sootr/media/media_files/2025/12/14/raipur-cid-dig-prakhar-pandey-death-2025-12-14-23-08-58.jpg)
Photograph: (the sootr)
RAIPUR.छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आईपीएस प्रखर पांडेय का रविवार दोपहर करीब 4:15 बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, उन्हें भिलाई में अचानक हार्ट अटैक आया। इसके बाद उन्हें तत्काल रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने उन्हें इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया, लेकिन वे उन्हें बचा नहीं पाए। उनके निधन की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई है।
सीनियर आईपीएस प्रखर पांडेय का निधन
प्रखर पांडेय का निधन: छत्तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारी प्रखर पांडेय का निधन हार्ट अटैक से हुआ। वे रायपुर में DIG थे। इलाज में असफलता: भिलाई में हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें रायपुर के अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पद और जिम्मेदारियां: वे CID में DIG थे और कबीरधाम, सूरजपुर, दुर्ग जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके थे। पुलिस महकमे में शोक: उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर है, कई अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सेवाएं और योगदान: प्रखर पांडेय की कार्यशैली और नेतृत्व की सराहना की जाती रही, उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। |
यह खबरें भी पढ़ें...
आईपीएस प्रखर पांडेय की कार्यशैली और करियर
आईपीएस प्रखर पांडेय जी ने अपनी ड्यूटी के दौरान कई महत्वपूर्ण पद संभाले हैं। वर्तमान में वे पुलिस मुख्यालय रायपुर में उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG), CID विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
इससे पहले भी वे कई ज़िलों में पुलिस कप्तान के तौर पर नियुक्त रह चुके थे। उनकी कार्यशैली हमेशा सराहनीय रही है। लोग उनकी नेतृत्व क्षमता के लिए उन्हें याद करते हैं।
उन्होंने कबीरधाम जिले में पुलिस अधीक्षक की बड़ी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया था।
सूरजपुर ज़िले में भी उन्होंने एसपी के रूप में कानून व्यवस्था को संभाला।
दुर्ग जिले में पुलिस अधीक्षक के तौर पर उनकी कार्यप्रणाली हमेशा चर्चा में रही।
बिलासपुर और राजनांदगांव जैसे बड़े ज़िलों में वे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में भी तैनात रहे।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र: पहले दिन कांग्रेस ने किया बहिष्कार,अपनों ने ही घेरा सरकार को
मजदूरों के बच्चों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की खास पहल, विशेष शिक्षा सहायता योजना में ऐसे करें आवेदन
पुलिस महकमे और प्रशासन में शोक की लहर
इस दुखद खबर ने पूरे पुलिस महकमे और प्रशासन को स्तब्ध कर दिया है। छत्तीसगढ़ सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कल्याण संघ सहित तमाम सीनियर अधिकारीयों ने उनके निधन पर दुःख व्यक्त किया है।
सभी ने दिवंगत अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, उनके शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। पुलिस के जवान और उनके साथ काम करने वाले अधिकारी गहरे सदमे में हैं। हर कोई उनके बेहतरीन काम को याद कर रहा है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/14/whatsapp-image-2025-12-14-at-53323-pm_1765718171-571842.jpg)