/sootr/media/media_files/2025/10/23/ips-ratanlal-dangi-sexual-harassment-allegations-statement-the-sootr-2025-10-23-18-58-00.jpg)
Raipur. IPS रतनलाल डांगी के खिलाफ सब इंस्पेक्टर की पत्नी द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। DGP स्तर पर मामले की जांच के 2 IPS अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है। जिसमें 2001 बैच के IPS डॉ. आनंद छाबड़ा पुलिस महानिरीक्षक और IPS मिलना कुर्रे उप पुलिस महानिरीक्षक हैं। कमिटी आईपीएस रतन लाल डांगी द्वारा भी महिला पर ब्लैकमेलिंग के आरोपों की जांच करेगी। कमिटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। इधर इस मामले में सीएम साय ने स्पष्ट कर किया है कि जांच में सही मिलने पर कार्रवाई निश्चित है।
क्या कहा सीएम साय ने
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मरवाही के दौरे पर थे, इस दौरान पत्रकारों के आईपीएस रतन लाल डांगी पर लगे यौन उत्पीडन से जुड़े सवाल किए। जिसका जवाब देते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि कोई भी अधिकारी हो। अगर आरोप लगे हैं तो उस पर जांच होगी, और अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो निश्चित ही कार्रवाई होगी।
क्या है पूरा मामला
एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर बीते सात सालों से उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कई आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य के साथ उच्च पदस्थ अधिकारियों से शिकायत की है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि साल 2017 में वह सोशल मीडिया के जरिए रतनलाल डांगी के संपर्क में आई थी। शुरू-शुरू में सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हुई थीं।
फिर वह रतनलाल डांगी को दंतेवाड़ा, राजनांदगांव पदस्थापना के दौरान वीडियो कॉल के ज़रिए योगा सिखाती थी। फिर सरगुजा आईजी बनने के बाद रतनलाल डांगी ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। बिलासपुर आईजी बनने के बाद यह सिलसिला लगातार बढ़ता चला गया। उच्च पदस्थ अफसरों से की गई शिकायत में पीड़िता ने यह आरोप लगाया है कि रतनलाल डांगी अपनी पत्नी की ग़ैर मौजूदगी में उसे बंगले पर बुलाते थे।
IPS डांगी के गंभीर आरोप
आईपीएस रतनलाल डांगी ने आरोप लगाने वाली सब इंस्पेक्टर की पत्नी के विरुद्ध डीजीपी अरुण देव गौतम को पूरे घटनाक्रम का 14 बिंदुओं में ब्यौरा उसकी शिकायत के पहले ही दे दिया था. इस चिट्ठी में उन्होंने महिला और इसमें शामिल अन्य अज्ञात लोगों पर ब्लैक मेलिंग, मानसिक प्रताड़ना, आपराधिक धमकी समेत कई आरोप लगाए हैं। डांगी ने आरोप लगाया है कि महिला उन्हें उनकी पत्नी, बच्चों से बात नहीं करने देती थी। बाथरुम तक वीडियो कॉल उठाने के लिए कहा करती। ऐसा न करने पर आत्महत्या करने और आईपीएस को फंसाने की धमकी देती थी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us