/sootr/media/media_files/2025/10/23/raipur-ips-ratanlal-dangi-sexual-harassment-case-the-sootr-2025-10-23-11-30-23.jpg)
विनय वर्मा @ रायपुर
RAIPUR. रायपुर पुलिस कमिश्नर की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे आईपीएस रतन लाल डांगी पर एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने ही : यौन उत्पीड़न का आरोप लगा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, महिला ने 15 अक्टूबर को उच्च पदस्थ अधिकारियों को लिखित शिकायत सौंपी है, जिसके बाद प्राथमिक जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पीड़िता ने अपने शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि रतनलाल डांगी पिछले सात वर्षों से लगातार शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। शिकायत के अनुसार, दोनों की जान-पहचान साल 2017 में उस वक्त हुई थी, जब डांगी कोरबा के एसपी थे।
ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में एक नवंबर से पुलिस कमिश्नर प्रणाली! 60 से ज्यादा अफसर संभालेंगे कमान
प्रार्थिया से योग सीखते थे आईपीएस
प्रार्थिया के अनुसार रतनलाल डांगी से उसकी सोशल मीडिया के माध्यम से बातचीत शुरू हुई, जो आगे बढ़ती चली गई। जब डांगी दंतेवाड़ा में पदस्थ थे, तब पीड़िता वीडियो कॉल के ज़रिए उन्हें योग सिखाया करती थी। जब आईपीएस डांगी का तबादला राजनांदगांव और फिर सरगुजा रेंज में हुआ, तो यह संपर्क जारी रहा।
आईपीएस डांगी पर बंगले बुलाने का आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि डांगी ने बिलासपुर आईजी रहते हुए उसे बार-बार बंगले पर बुलाने का दबाव बनाया। इतना ही नहीं, चंदखुरी पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में पदस्थ होने के बाद भी वीडियो कॉल के माध्यम से परेशान करना जारी रखा गया। इतना ही नहीं रतनलाल डांगी सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक कई बार कॉल कर वीडियो कॉल पर बात करने की ज़िद करते थे, और इंकार करने पर पति की नक्सल क्षेत्र में तबादले की धमकी देते थे। डर और नौकरी खोने की आशंका के चलते वह अब तक चुप रही, लेकिन लगातार बढ़ते दबाव के कारण अब शिकायत दर्ज कराई है।
पीएचक्यू स्तर पर जांच शुरु
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मचा हुआ है हालांकि इस पर कोई बोलने के लिए तैयार नहीं। कुछ अधिकारियोें ने नाम नहीं छापने की शर्त पर शिकायत और एक जांच कमिटी बनाए जाने की भी पुष्टि की है।
IPS ने ही महिला पर ब्लैकमेलिंग का लगाया आरोप
द सूत्र ने मामले पर गृह विभाग के अधिकारियों से चर्चा की तो बताया गया कि शिकायत पीएचक्यू स्तर पर हुई है। हमने छग के डीजीपी अरुण देव गौतम से संपर्क किया लेकिन उन्होंने न तो फोन उठाया ना ही मैसेज का जवाब दिया। इधर पीएचक्यू के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया है कि रतनलाल डांगी ने भी महिला के खिलाफ डीजीपी को चार पेज का एक शिकायत सौंपा है जिसमें उन्होंने महिला पर ही ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है।
शिकायत के बाद डांगी से सोशल मीडिया से हटाई तस्वीरें
इधर शिकायत के बाद आईपीएस रतनलाल डांगी ने सोशल मीडिया से अपनी तस्वीरें और वीडियो डिलीट कर दिए हैं। उनकी सोशल मीडिया पर बीते कुछ सालों से योग करने की तस्वीरें और वीडियो खूब पोस्ट हो रहे थे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us